Politics
3 min read
क्या प्रतीक यादव और अपर्णा का नहीं होगा तलाक? मुकेश बहादुर सिंह ने रिश्ते पर बताई नई बात
uptak.in
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के तलाक की खबरों के बीच, अपर्णा के मुंहबोले भाई मुकेश बहादुर सिंह ने दावा किया है कि दोनों के बीच सब ठीक है। उन्होंने बताया कि प्रतीक ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बातें लिख दीं, जिससे गलतफहमी पैदा हुई और मामला मीडिया में आ गया।
Aparna Yadav Prateek Yadav Divorce News: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के बीच तलाक का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. प्रतीक यादव ने अपर्णा से तलाक को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था.इसके साथ ही उन्होंने अपर्णा पर परिवार तोड़ने जैसे भी आरोप लगाए थे. इस पोस्ट के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. खासतौर पर अपर्णा यादव को लेकर एक बार फिर से कई तरह की बातें होनें लगी. इन सबके बीच अपर्णा यादव के मुंहबोले भाई और इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि प्रतीक यादव और अपर्णा के बीच सब कुछ ठीक है. प्रतीक यादव ने कुछ में कुछ बातें सोशल मीडिया पर लिख दी जिसकी वजह से इसका मीडिया ट्रायल हो गया.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
