Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
4 min read

पोर्टेबल AC: आधी से कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका

AajTak
January 19, 20263 days ago
बेहतरीन मौका, आधी से कम कीमत पर मिल रहा पोर्टेबल AC, घर के किसी कोने में लगाएं

AI-Generated Summary
Auto-generated

ऐमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में पोर्टेबल एसी पर शानदार छूट मिल रही है। यह पहियों वाला एसी बिना इंस्टॉलेशन के किसी भी कोने में लगाया जा सकता है। ब्लू स्टार 1 टन पोर्टेबल एसी, जिसकी एमआरपी ₹39,900 है, ₹30,900 में उपलब्ध है। इसमें कॉपर, एंटी-बैक्टीरियल कोटिंग, स्लीप व ऑटो मोड जैसे फीचर्स हैं।

Amazon Great Republic Day सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर होम एप्लाइसेंस तक पर ऑफर मिल रहे हैं. Amazon Sale के दौरान पोर्टेबल AC पर भी ऑफर मिल रहे हैं. यह पहिये वाला AC है, जिसे घर के किसी भी कोने में रखकर चला सकते हैं. Portable AC, असल में टावर कूलर की शेप में आता है. इसमें पहिये होते हैं, जिसकी मदद से इसे बिना इंस्टॉलेशन के चलाया जा सकता है. विंडोज AC या Split AC को इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है. इन दोनों टाइप के AC को दीवार तोड़कर या फिर खिड़की आदि उतारकर इंस्टॉलेशन करानी पड़ती है. Amazon Sale में Blue Star 1 Ton फिक्स्ड स्पीड पोर्टेबल AC मौजूद हैं. इसकी कीमत 30,900 रुपये की है. इसमें EMI प्लान्स भी मौजूद हैं. इसकी MRP 39,900 रुपये है. ऐमेजॉन पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि इसमें कॉपर, एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग, सेल्फ डाइगोनिसस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बेहतर कूलिंग और पावर सेविंग के लिए स्लीप मोड और ऑटो मोड दिए हैं. इसमें टच कंट्रोल पैनल्स और रिमोट का सपोर्ट दिया गया है. पोर्टेबल AC के साथ एक एग्जॉस्ट पाइप मिलता है, जो AC से जनरेट होने वाली हीट को रूम से बाहर निकालने का काम करता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पोर्टेबल AC: आधी से कम कीमत पर खरीदें