Friday, January 23, 2026
Entertainment
12 min read

पोपटलाल की अनोखी लव स्टोरी: रेशमी से शादी और यादगार NSD रिसेप्शन

Navbharat Times
January 21, 20261 day ago
पत्रकार पोपटलाल की लव स्‍टोरी, रेशमी से शादी की तो नहीं आया परिवार, NSD में यादगार रिसेप्शन पार्टी

AI-Generated Summary
Auto-generated

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पोपटलाल की असल जिंदगी में शादी हो चुकी है। अभिनेता श्याम पाठक की पत्नी रेशमी से मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हुई थी। परिवार की असहमति के बावजूद, दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की, जिसका रिसेप्शन NSD में हुआ। वे तीन बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काफी लंबे समय से इस बात का इंतजार हो रहा है कि पोपटलाल की शादी कब होगी । दर्शक भी पलकें बिछाएं उस दिन के इंतजार में हैं, जब पोपटलाल घोड़ी चढ़ेगा। गूगल पर भी अगर पोपटलाल लिखकर ही सर्च करें, तो पहले सवाल ही आते हैं कि पोपटलाल की शादी , पोपटलाल की शादी कब होगी? पोपटलाल की शादी हुई है क्या? 'तारक मेहता...' में अब तक कई ऐसे मौके आए, जब बात पोपटलाल की शादी तक पहुंचीं। लड़की तक देख ली गई, पर कुछ न कुछ अड़चन और शादी हो ही नहीं पाई। पर अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पोपटलाल की शादी होने वाली है, जिसके साथ ही एक ट्विस्ट भी आएगा। पोपटलाल की शादी के लिए टीम जयपुर पहुंचने वाली है। वैसे आपको बताते हैं कि पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। भले ही ऑनस्क्रीन पोपटलाल कुंवारे हैं, पर असल जिंदगी में उनकी पार्टनर एक खूबसूरत महिला हैं। श्याम पाठक और उनकी पत्नी की लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है और इसका एनएसडी से खास कनेक्शन है। चलिए आपको बताते हैं: पोपटलाल की असल जिंदगी की लव स्टोरी और NSD से कनेक्शन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पत्रकार पोपटलाल कई साल से अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं, पर असल जिंदगी में उनकी यह तलाश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानी NSD में हो गई थी। उनकी पत्नी का नाम रेशमी और वह तीन बच्चों के पिता हैं। श्याम पाठक का पूरा नाम श्याम नवनीत भाई पाठक है, और उनकी जिंदगी में एनएसडी का बेहद अहम रोल रहा है। दरअसल, यहीं पढ़ाई करते हुए उनकी मुलाकात अपनी जिंदगी के प्यार और हमसफर रेशमी से हुई थी। चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई छोड़ NSD में एडमिशन, प्रेमिका से मुलाकात श्याम पाठक वैसे तो चार्टेड अकाउंटेंट थे और इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में पढ़ रहे थे, पर उसे छोड़कर उन्होंने एनएसडी में एडमिशन ले लिया क्योंकि वह एक्टर बनना चाहते थे। यहीं पर श्याम पाठक की मुलाकात रेशमी से हुई, जो उनके साथ ही पढ़ती थीं। श्याम पाठक एक्टिंग की बारीकियां सीख रहे थे, जबकि रेशमी डायरेक्शन और प्रोडक्शन सीख रही थीं। रेशमी को दिल दे बैठे, करनी थी शादी पर घरवाले थे सख्त खिलाफ धीरे-धीरे श्याम पाठक और रेशमी एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर शादी का फैसला कर लिया। हालांकि, बताया जाता है कि श्याम पाठक के घरवाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। दरअसल, श्याम पाठक गुजराती हैं और रेशमी केरल की रहने वाली हैं। दो अलग-अलग संस्कृति के कारण ही घरवाले श्याम पाठक और रेशमी की शादी के खिलाफ थे। रेशमी के घरवालों को भी यह रिश्ता नामंजूर था। श्याम पाठक ने रेशमी से आर्य समाज मंदिर में कर ली शादी, परिवार से नहीं पहुंचा कोई ऐसे में श्याम पाठक ने एक रास्ता निकाला। श्याम पाठक को अंदाजा हो गया कि अगर उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मान भी गए, तो भी रेशमी का परिवार नहीं मानेगा। इसी को भांपते हुए श्याम पाठक ने एनएसडी में अपने आखिरी दिन से एक दिन पहले एक आर्य समाज मंदिर में रेशमी के साथ शादी कर ली। इस शादी में न तो श्याम पाठक के परिवार से कोई शामिल हुआ और ना ही रेशमी के परिवार से। पर रेशमी और श्याम परिवार के खिलाफ जाकर भी खुश थे क्योंकि उन्हें जन्म-जन्मांतर का साथ नसीब हो गया था। श्याम पाठक का NSD में हुआ था रिसेप्शन, एक बेटी और दो बेटों के पिता श्याम पाठक और रेशमी की शादी में एनएसडी के साथी और फैकल्टी मेंबर गवाह बने। और तो और उनका रिसेप्शन भी एनएसडी में ही करवाया गया। जबकि उससे पहले तक कभी भी एनएसडी के कैंपस में इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया था। श्याम पाठक और रेशमी ने 1 जून 2003 को शादी की थी। दोनों की शादी को 22 साल हो चुके हैं और वो एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनके एक बेटी नियति और दो बेटे हैं, जिनके नाम पार्थ पाठक और शिवम पाठक हैं। लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पोपटलाल की लव स्टोरी: रेशमी से शादी और NSD रिसेप्शन