Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
9 min read

सीएम योगी ने पीएम आवास योजना की किस्त ट्रांसफर की, 2 लाख से अधिक परिवार खुश

Hindustan
January 18, 20264 days ago
सीएम योगी ने एक क्लिक से दो लाख परिवारों को ट्रांसफर की पीएम आवास की किस्त; खिले चेहरे

AI-Generated Summary
Auto-generated

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख से अधिक परिवारों को पहली किस्त के रूप में ₹2,094.21 करोड़ जारी किए। प्रत्येक लाभार्थी को ₹1 लाख प्राप्त हुए, जिससे उनके पक्के घर के सपने साकार होंगे। उन्होंने अधिकारियों को लाभार्थियों के साथ किसी भी गड़बड़ी से बचने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के 2 लाख 9 हजार 421 पात्रों के खाते में पहली किस्त का पैसा भेजा। उन्होंने कहाकि इससे दो लाख से अधिक परिवारों के अपने घर का सापना साकार होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी लाभार्थी के साथ किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो, निर्माण सामग्री समय पर और उचित दर पर मिले और किस्तें भी समय से जारी हों। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें सरकार ने माफिया को दूर किया लोगों ने गंदगी मुख्यमंत्री ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक क्रांति लेकर आया है। लोग अब स्वच्छता से रहने लगे हैं। सरकार ने माफिया को दूर किया और आपने गंदगी को, इससे उत्तर प्रदेश आगे बढ़ गया। पीएम आवास के पात्रों के खाते में 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि भेजी गई है। हर लाभार्थी को एक-एक लाख रुपये दिए गए हैं। 75 प्रतिशत निर्माण पूरा होने पर दूसरी किस्त का एक लाख और अंतिम किस्त 50 हजार रुपये की दी जाएगी। हर परिवार को ढाई लाख रुपये की सहायता मिलेगी। पीएम मोदी को लिखें धन्यवाद पत्र मुख्यमंत्री ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में अब तक चार करोड़ लोग मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी में स्नान कर चुके होंगे। इसके साथ अयोध्या, काशी और गढ़मुक्तेश्वर जैसे तीर्थों पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। ऐसे पावन अवसर पर आवास योजना की पहली किस्त मिलना लाभार्थियों के लिए विशेष सौगात है। लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखने का आह्वान किया। 62 लाख लोगों को मकान गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महाराजगंज में सर्वाधिक लाभार्थी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पौने नौ सालों में गांव व शहरों में 60 लाख से अधिक परिवारों को आवास का लाभ दिया गया। दो लाख से अधिक परिवारों के जुड़ने से संख्या 62 लाख हो गई है। प्रधानमंत्री के विजन का है परिणाम मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नेतृत्व का परिणाम है। वर्ष 2017 से 2025 के बीच 17 लाख 66 हजार शहरी परिवारों को आवास दिया गया और आज यह संख्या बढ़कर 19 लाख 75 हजार हो चुकी है। आवास केवल छत नहीं, बल्कि स्वावलंबन की नींव है। आवास के साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने अयोध्या व सोनभद्र के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आवास मिलने के बाद परिवारों ने ई-रिक्शा, डेयरी जैसे कार्य शुरू कर आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की। हर गरीब के लिए तीन सुविधाएं योगी ने कहा कि हम बचपन से सुनते हुए आए हैं रोटी, कपड़ा और मकान। पीएम मोदी ने हर गरीब के लिए ये तीनों सुविधाएं प्रदान कर दी हैं। रोटी के लिए राशन कार्ड, कपड़े के लिए हर गरीब को रोजगार से जोड़ा जा रहा और मकान के लिए पीएम आवास योजना है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित किया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर आदि उपस्थित रहे।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पीएम आवास योजना: 2 लाख परिवारों को किस्त ट्रांसफर