Technology
6 min read
आपका फोन हैक हो गया? जानिए तुरंत क्या करें!
Asianet News Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
फोन हैक होने पर तुरंत बैंक और वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें। सभी पासवर्ड्स बदलें और संदिग्ध ऐप्स हटा दें। यदि समस्या बनी रहती है, तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। दोस्तों को सूचित करें और साइबर सेल से संपर्क करें। यह कदम आपके डेटा और वित्तीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
my phone is hacked : अगर आपका फोन हैक हो जाए तो क्या करना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है। अगर आपको पता चलता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो आपको तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। नहीं तो, आपके बैंक अकाउंट की जानकारी समेत सब कुछ लीक हो सकता है।
16
Image Credit : Getty
1. अपने बैंक और वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें
सबसे पहले अपने बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनी और दूसरे वित्तीय संस्थानों से संपर्क करें ताकि यह पक्का हो सके कि आपके अकाउंट्स को एक्सेस तो नहीं किया गया है।
26
Image Credit : Getty
2. तुरंत अपने पासवर्ड बदलें
सबसे जरूरी कामों में से एक है सभी पासवर्ड्स को तुरंत बदलकर नए और मजबूत पासवर्ड बनाना। यह उन सभी ऐप्स और वेबसाइट्स के लिए करें जो उस फोन से जुड़े हैं।
36
Image Credit : Getty
3. संदिग्ध ऐप्स को हटा दें
अपने फोन के सभी ऐप्स की जांच करें और किसी भी संदिग्ध या अनजान ऐप को हटा दें। फोन को रीस्टार्ट करें और दोबारा जांचें कि ऐप पूरी तरह से हट गया है।
46
Image Credit : Getty
4. फोन को फैक्ट्री रीसेट करें
अगर बहुत सारे पॉप-अप या मैलवेयर ऐप्स दिख रहे हैं और आपकी सारी कोशिशें बेकार हो गई हैं, तो फोन को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रीसेट करें। इसे आखिरी उपाय के तौर पर ही अपनाएं, क्योंकि इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
56
Image Credit : Getty
5. अपने दोस्तों को सूचित करें
अपने दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को बताएं कि आपका फोन हैक हो गया है। उन्हें चेतावनी दें कि वे आपके फोन से आने वाले किसी भी मैसेज को अनदेखा करें और डिलीट कर दें।
66
Image Credit : Getty
6. साइबर सेल से संपर्क करें
अगर आपको शक है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो इसकी पुष्टि के लिए साइबर एक्सपर्ट या साइबर सेल से संपर्क करें। अगर कोई पैसों का नुकसान या डेटा लीक हुआ है, तो जल्द से जल्द साइबर सेल को बताएं।
नई तकनीक, AI अपडेट्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्टफोन लॉन्च और डिजिटल नवाचारों की आसान और स्पष्ट रिपोर्टिंग पाएं। ट्रेंडिंग इंटरनेट टूल्स, ऐप फीचर्स और गैजेट रिव्यू समझने के लिए Technology News in Hindi सेक्शन पढ़ें। टेक दुनिया की हर बड़ी खबर तेज़ और सही — केवल Asianet News Hindi पर।
Latest Videos
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
