Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
9 min read

PG Electroplast शेयर 11 दिनों में 16% टूटा: जानें क्या है कारण

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
Stock in Foucs: 11 दिनों में 16% टूटा शेयर, पहली बार इतनी लंबी गिरावट, लेकिन इस कारण बच गए खुदरा निवेशक

AI-Generated Summary
Auto-generated

पिछले 11 दिनों में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर 16% गिरे, जो एक रिकॉर्ड गिरावट है। हालांकि, खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी घटने से उन्हें कम नुकसान हुआ। इसके विपरीत, म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। विश्लेषकों ने इसे खरीदने या होल्ड करने की सलाह दी है।

PG Electroplast Share Price: अमेरिकी टैरिफ की आंच में भारत समेत दुनिया भर के स्टॉक मार्केट में काफी उठा-पटक हो रही है। घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) कभी ग्रीन तो कभी रेड जोन में हैं लेकिन पिछले 11 कारोबारी दिनों से लगातार पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट रेड जोन में बंद हो रहा है। आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से इन 11 दिनों में यह 16% से अधिक कमजोर हुआ है, जिसमें से करीब 5% की गिरावट तो इसमें आज ही आई है। इतनी लंबी गिरावट पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में पहले कभी नहीं आई। फिलहाल बीएसई पर यह 2.71% की गिरावट के साथ ₹536.60 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.90% टूटकर ₹524.50 तक आ गया था। PG Electroplast में घट रही खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी? पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में इस गिरावट ने निवेशकों को परेशान कर दिया है लेकिन खुदरा निवेशकों का इसका झटका कम लगा है। इसकी वजह ये है कि कंपनी में उनकी होल्डिंग कम हुई है। छोटे खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की पीजी इलेक्ट्रोप्लाट में होल्डिंग सितंबर 2025 के आखिरी में 18.78% से घटकर दिसंबर 2025 तिमाही के आखिरी में 16.5% पर आ गई। सिर्फ यही नहीं, खुदरा निवेशकों की संख्या भी कम हुई है और यह 2.45 लाख से घटकर 2.18 लाख पर आ गई। दिसंबर 2024 के बाद से यह पहली बार है, जब कंपनी में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी कम हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक्सचेंजों पर किए गए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के खुलासे के मुताबिक कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। सितंबर 2025 में 14.48% की होल्डिंग के मुकाबले पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी दिसंबर 2025 तिमाही के आखिरी में बढ़कर 18.68% पर पहुंच गई। कंपनी में ICICI प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड की 3.77%, निप्पन इंडिया एफएलई की 2.54%, फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड की 3.37%, एक्सिस म्यूचुअल फंड की 1.47%, और मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड की 4.21% होल्डिंग है। एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल? पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर पिछले साल 23 अप्रैल 2025 को ₹1008.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार ही महीने में 53.26% फिसलकर 14 अगस्त 2025 को ₹471.15 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसे खरीदारी और 3 ने होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट ने इसे बेचने की सलाह नहीं दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹835 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹568 है। Jewellery Stocks: 9 दिन में 25% फीकी पड़ी पोर्टफोलियो की चमक, आपके भी पास है यह फिसलता शेयर? Stock in News: Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकेरेजेज हुए और बुलिश, ढहते मार्केट में भी शेयर रॉकेट, आपके पास है? डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    PG Electroplast शेयर: 16% गिरावट पर बड़ी खबर