Economy & Markets
6 min read
Persistent Systems के Q3 नतीजे: मुनाफा घटा, पर 22 रुपये का डिविडेंड घोषित
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Persistent Systems के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों से कमजोर रहे। मुनाफा, एबिट और मार्जिन में गिरावट आई, हालांकि आय में 5% की बढ़त हुई। लेबर कोड के कारण कंपनी पर ₹89 करोड़ का लागत असर पड़ा। इन नतीजों के साथ, कंपनी ने निवेशकों को 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
Q3 Results: मुनाफा, एबिट और मार्जिन तीनों ही बाजार के अनुमानों से नीचे रही. नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं.
By Saurabh Sharma
बीएसई 100 में शामिल आईटी सेक्टर की कंपनी Persistent Systems ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर नीचे भी फिसला है. मार्जिन और एबिट में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि आय में 5 फीसदी की बढ़त रही है. मुनाफा, एबिट और मार्जिन तीनों ही बाजार के अनुमानों से नीचे रही. नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आए हैं. नतीजों का असर अगले सत्र में स्टॉक में देखने को मिल सकता है.
नतीजों के साथ कंपनी ने अपने निवेशकों को 22 रुपये के डिविडेंड देने का एलान किया है. मंगलवार को स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 6335 के स्तर पर बंद हुआ है.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 6.7% घटकर ₹439.4 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹471 करोड़ था. यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल के ₹454 करोड़ के अनुमान से कम रहा. वहीं, कंपनी की आय में 5.5% की वृद्धि दर्ज की गई और यह ₹3,778.2 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के ₹3,580 करोड़ से अधिक है. यह बाजार के ₹3,751 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा.
EBIT तिमाही आधार पर 7% घटकर ₹542.7 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹583 करोड़ था और यह बाजार के अनुमान ₹583 करोड़ से कम रहा. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 14.4% रह गया, जो पिछली तिमाही में 16.3% था और यह CNBC-TV18 पोल के 15.5% के अनुमान से भी कम रहा.
डॉलर के लिहाज से कंपनी का राजस्व 4% बढ़कर 422.5 मिलियन डॉलर रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 406.2 मिलियन डॉलर था. यह आंकड़ा CNBC-TV18 पोल के 421 मिलियन डॉलर के अनुमान से थोड़ा अधिक रहा. कंपनी ने जानकारी दी है कि तिमाही के दौरान लेबर कोड के चलते कंपनी पर ₹89 करोड़ का लागत असर देखने को मिला है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
