Entertainment
5 min read
पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेनू देसाई ने आपा खोया: क्या हुआ इवेंट में?
Navbharat Times
January 20, 2026•2 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेनू देसाई ने एक कार्यक्रम में बदतमीजी और मारने की कोशिश को लेकर तीखी बहस के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो साझा कर कहा कि उनके पास रक्षा करने वाला कोई नहीं है और वे निर्दोष कुत्तों को बचाने के लिए आवाज उठाती रहेंगी।
आपा खो बैठी थीं
पवन कल्याण की पूर्व पत्नी रेनू देसाई हाल ही उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब आवारा कुत्तों के प्रति जागरुकता वाले प्रोग्राम में वह आपा खो बैठी थीं।
इवेंट में तीखी बहस
प्रोग्राम में रेनू देसाई जोर-जोर से बात कर रही थीं। इवेंट में उनकी एक शख्स से तीखी बहस हो गई। लोगों को लगा कि वह मीडिया पर चिल्ला रही थीं।
शख्स ने की थी मारने की कोशिश
रेनू देसाई ने इससे इनकार किया था और बाद में सच्चाई बताई। रेनू ने कहा कि इवेंट में 55 साल के एक शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की और मारने की कोशिश की।
लोग करने लगे टारगेट
इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रेनू देसाई को टारगेट करना शुरू कर दिया और निजी जिंदगी पर कमेंट किया। किसी ने पूर्व पति पवन कल्याण को लपेटा तो किसी ने बच्चों को।
इस वीडियो संग दिया जवाब
रेनू ने जवाब देते हुए वाराणसी घाट पर नाव में अकेले बैठे हुए अपना वीडियो शेयर किया। साथ में लिखा, 'मेरा कोई मां-बाप, बड़ा भाई या पति नहीं है जो मेरी रक्षा कर सके।'
'बिना गलती आप मुझ पर नफरत...'
'बिना किसी गलती के आप मुझ पर जो नफरत बरसाते हैं, मैं उसे शांति से देवी और महादेव के साथ शेयर करती हूं। मुझे पता है कि वो मेरा दर्द सुनते हैं और मेरे आंसू देखते हैं।'
'अपने हक के लिए नहीं लड़ी पर...'
रेनू ने फिर लिखा है, 'मैं कभी भी पब्लिक में निजी हक के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, पर तब तक चीखती-चिल्लाती रहूंगी जब तक ना समझ जाएं कि कुछ आक्रामक कुत्तों की गलती पर निर्दोष कुत्तों को मारना गलत है।'
'मेरे बारे में नफरत भरी बातें...'
'आप मेरे बारे में चाहे जितनी नेगेटिव और नफरत भरी बातें कर लें, लेकिन बस याद रखें कि मैं किसके साथ अपना दर्द और आंसू बांट रही हूं।
रेनू देसाई पति, तलाक और बच्चे
पवन कल्याण और रेनू देसाई ने साल 2009 में शादी की थी। रेनू उनकी दूसरी पत्नी थीं, पर 2012 में उनका तलाक हो गया। रेनू और पवन कल्याण का एक बेटा और एक बेटी है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
