Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

पति की जीभ काटने वाली पत्नी: ससुर ने खोले चौंकाने वाले राज

Amar Ujala
January 20, 20262 days ago
दांत से काटी पति की जीभ:ससुर ने खोले राज, 'बहू ने कभी नहीं बनाए बेटे संग वैवाहिक संबंध, शराब-सिगरेट पीती है'

AI-Generated Summary
Auto-generated

पति-पत्नी के विवाद में पत्नी ईशा ने अपने पति विपिन की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। ससुर का आरोप है कि ईशा ने कभी बेटे से वैवाहिक संबंध नहीं बनाए और वह शराब-सिगरेट पीती है। घटना के बाद ईशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आठ महीने पहले हुई थी शादी संजय नगर कॉलोनी निवासी विपिन, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है, की शादी करीब आठ महीने पहले मेरठ निवासी ईशा से हुई थी। विपिन के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ईशा बेटे से दूरी बनाकर रहती थी। उन्होंने कहा कि बहू मेरे बेटे को हाथ तक नहीं लगाने देती थी। यह बात खुद विपिन ने हमें कई बार बताई थी, लेकिन हमने सोचा कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। बिस्तर पर पड़ी थी विपिन की जीभ परिवार के अनुसार, सोमवार को खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जो हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि इसी के बाद देर रात ईशा ने सोते समय विपिन पर हमला कर उसकी जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ विपिन बेसुध हालत में पड़ा था और जीभ बिस्तर पर गिरी हुई थी। 'जीभ ही तो काटी है...गर्दन थोड़ी न' घटना के बाद एक और गंभीर आरोप सामने आया है। ससुर का दावा है कि जब ईशा के पिता मंगलवार को मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खुलेआम धमकी दी। आरोप के मुताबिक, बहू के पिता ने कहा, 'बेटी ने जीभ ही तो काटी है, गर्दन थोड़ी न।' इस बयान के बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और मारपीट किया। ईशा को हिरासत में लिया गया परिजनों ने विपिन को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी ईशा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों और तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी। इस खौफनाक घटना और सामने आए नए आरोपों ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है, वहीं मामला अब घरेलू विवाद से आगे बढ़कर गंभीर आपराधिक साजिश के एंगल में भी देखा जा रहा है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पत्नी ने काटी पति की जीभ: ससुराल का खुलासा