Entertainment
6 min read
परवीन बॉबी: अमिताभ बच्चन संग सुपरहिट फिल्मों का सफर
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
परवीन बॉबी ने अमिताभ बच्चन के साथ आठ सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘नमक हलाल’ शामिल हैं। उन्होंने ‘चरित्र’ से बॉलीवुड में कदम रखा और ‘मजबूर’ से पहचान बनाई। 1976 में ‘टाइम’ मैगजीन के कवर पर आने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया।
नई दिल्ली. हर फिल्म में परवीन का किरदार मजबूत और असरदार नजर आता था. खासतौर पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें अलग पहचान दिलाई. दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों में दर्शकों का खूब एंटरटेन किया और परवीन बॉबी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बनाया.
परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके जन्म के कुछ साल बाद ही पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी मां ने अहमदाबाद में अकेले उनकी परवरिश की. पढ़ाई में परवीन हमेशा आगे रहीं और उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया.
उन्होंने साल 1973 में फिल्म ‘चरित्र’ से बॉलीवुड में कदम रखा. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन परवीन की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस ने सबका ध्यान खींचा. इसके बाद फिल्म ‘मजबूर’ ने उनके करियर को नई दिशा दी और उन्होंने साबित कर दिया कि वह सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं.
अमिताभ बच्चन के साथ परवीन बॉबी ने कुल आठ फिल्मों में काम किया. इनमें ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘नमक हलाल’, ‘काला पत्थर’, ‘दीवार’, ‘सुहाग’ और ‘शान’ जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं. ‘अमर अकबर एंथोनी’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग और स्टाइल को खूब पसंद किया गया. वहीं ‘नमक हलाल’ और ‘काला पत्थर’ में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है.
साल 1976 में परवीन बॉबी ने तहलका ही मचा दिया था. वह टाइम मैगजीन के कवर पर आने वाली भारत की पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बनीं. यह उनकी लोकप्रियता और स्टारडम का बड़ा सबूत था. अपने करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया और शशि कपूर, धर्मेंद्र और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर की.
पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस का कई स्टार्स संग अफेयर रहा. उनके रिश्तों को लेकर फिल्मी गलियारों में चर्चा भी खूब हुई. लेकिन एक्ट्रेस ताउम्र प्यार के लिए तरसती रहीं. उन्हें कभी सच्चा प्यार नहीं मिला. शशि कपूर के साथ तो उनका गाना मैं तो बेघर हूं, अपने घर ले चलों. ये गाना तो उनका काफी पॉपुलर हुआ था.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
