Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
9 min read

Paras Defence की नई सेमीकंडक्टर यूनिट: भविष्य की टेक्नोलॉजी पर फोकस

Moneycontrol Hindi
January 19, 20263 days ago
Stock in Focus: डिफेंस कंपनी ने शुरू की सेमीकंडक्टर यूनिट, एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस

AI-Generated Summary
Auto-generated

रक्षा कंपनी Paras Defence ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश किया है। उन्होंने Paras Semiconductor Pvt. Ltd. नामक एक नई सहायक कंपनी लॉन्च की है, जो रक्षा और रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह कदम भारत के रक्षा इकोसिस्टम में सेमीकंडक्टर अनुप्रयोगों को मजबूत करेगा।

Stock in Focus: डिफेंस सेक्टर की मशहूर कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd. ने सोमवार को अपनी नई सब्सिडियरी Paras Semiconductor Pvt. Ltd. लॉन्च करने का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी ने सेमीकंडक्टर सेगमेंट में कदम रख दिया है। यह नई कंपनी डिफेंस और रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एडवांस्ड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी पर फोकस करेगी। Paras Defence ने बताया कि यह सब्सिडियरी एडवांस्ड सेमीकंडक्टर पैकेजिंग पर काम करेगी। एक आधुनिक हेटेरोजीनियस और 3D पैकेजिंग OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Testing) फैसिलिटी स्थापित की जाएगी। डिफेंस से लेकर डेटा सेंटर तक होगा इस्तेमाल प्रस्तावित फैसिलिटी डिफेंस और सिक्योरिटी में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल और ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम्स के लिए सेमीकंडक्टर डिवाइसेज बनाएगी। इसके अलावा यह हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC), नेटवर्किंग और डेटा सेंटर एप्लिकेशंस की जरूरतों को भी पूरा करेगी। Paras Defence के मुताबिक, इस पहल से कंपनी भारत के डिफेंस इकोसिस्टम में उभरते सेमीकंडक्टर एप्लिकेशंस का हिस्सा बन सकेगी। इसमें खास फोकस चिपलेट इंटीग्रेशन और एडवांस्ड सिस्टम-इन-पैकेज (SiP) टेक्नोलॉजी पर रहेगा। सब्सिडियरी का नाम और शेयर कैपिटल कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि प्रस्तावित सब्सिडियरी का नाम Paras Semiconductors Private Limited होगा। या फिर कोई अन्य नाम, जिसे कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री के सेंट्रल रजिस्ट्रेशन सेंटर से मंजूरी मिलेगी। इस सब्सिडियरी की अधिकृत शेयर पूंजी 10 लाख रुपये होगी। इसे 10 रुपये के 1,00,000 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा। पेड-अप शेयर कैपिटल भी इसी आधार पर 10 लाख रुपये रखा जाएगा। Paras Defence इस नई कंपनी में 10 रुपये के 70,000 इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करेगी, जिसकी कुल वैल्यू 7 लाख रुपये होगी। इसके साथ ही सब्सिडियरी में Paras Defence की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत रहेगी। Paras Defence के मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया सेमीकंडक्टर सेगमेंट में एंट्री पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुंजाल शरद शाह ने कहा कि सेमीकंडक्टर सेक्टर अब रणनीतिक रूप से बेहद अहम हो गया है, खासकर डिफेंस और नेशनल सिक्योरिटी के नजरिये से। उन्होंने कहा कि एडवांस्ड पैकेजिंग संवेदनशील एप्लिकेशंस में बेहतर परफॉर्मेंस, भरोसेमंद सप्लाई और सप्लाई चेन कंट्रोल के लिए बेहद जरूरी भूमिका निभाती है। शाह ने कहा, 'Paras Semiconductor के जरिए हम ऐसी क्षमताएं विकसित करना चाहते हैं, जो हमारी मौजूदा डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स की ताकत को मजबूत करें और भारत के मजबूत व आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लक्ष्य के साथ तालमेल बिठाएं।' Paras Defence के शेयरों का हाल Paras Defence and Space Technologies Ltd. के शेयर सोमवार को 1.40% की गिरावट के साथ 653 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 15.73% नीचे आया है। हालांकि, बीते 1 साल में इसने 18.74% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.27 हजार करोड़ रुपये है। Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सेमीकंडक्टर यूनिट: Paras Defence का बड़ा कदम