Thursday, January 22, 2026
Health & Fitness
9 min read

नेशनल चीज लवर्स डे: जानिए पनीर के चमत्कारी फायदे और बीमारियों से बचाव

IANS LIVE
January 19, 20263 days ago
नेशनल चीज लवर्स डे: गुणों से भरपूर पनीर, शरीर को रखता है कई खतरनाक बीमारियों से दूर

AI-Generated Summary
Auto-generated

20 जनवरी को नेशनल चीज लवर्स डे मनाया जाता है। पनीर, जो दूध से बनता है, प्रोटीन, कैल्शियम, और विटामिन से भरपूर है। यह मांसपेशियों के निर्माण, हड्डियों को मजबूत बनाने, और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। संतुलित मात्रा में सेवन से यह कैंसर और हृदय रोगों से भी बचाव कर सकता है।

मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। हर साल 20 जनवरी को नेशनल चीज लवर्स डे मनाया जाता है। यह दिन उन सभी लोगों के लिए खास है, जिन्हें चीज और पनीर काफी पसंद हैं। बदलती जीवनशैली, फिटनेस को लेकर बढ़ती जागरूकता और प्रोटीन आधारित डाइट की लोकप्रियता ने पनीर को खास पहचान दिलाई है। खासतौर पर शाकाहारी लोगों के लिए पनीर आज प्रोटीन का एक भरोसेमंद स्रोत बन चुका है। यही वजह है कि घर के खाने से लेकर रेस्तरां के मेन्यू तक पनीर की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। पनीर को दूध से तैयार किया जाता है और इसमें दूध के लगभग सभी जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। विज्ञान के मुताबिक, पनीर में पाया जाने वाला प्रोटीन शरीर की मांसपेशियों के निर्माण और उनकी मरम्मत में मदद करता है। जब हम पनीर खाते हैं, तो उसमें मौजूद प्रोटीन टूटकर अमीनो एसिड में बदलता है, जो शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचकर उन्हें मजबूत बनाता है। यही कारण है कि एक्सरसाइज करने वाले लोग और फिटनेस के प्रति सजग व्यक्ति पनीर को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। पनीर में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, डी, ई और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। पनीर हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसमें मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों के विकास में मदद करता है। प्रोटीन हमारी मांसपेशियों के निर्माण और मरम्मत के लिए जरूरी है, खासकर उन लोगों के लिए जो शाकाहारी हैं। कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक होते हैं। ये तत्व हड्डियों के निर्माण और उनकी मजबूती बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित पनीर का सेवन हड्डियों को कमजोर होने से रोकता है और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव करता है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन डी कैल्शियम को शरीर में अवशोषित करने में मदद करता है, जिससे हड्डियों और दांतों की सेहत बनी रहती है। पनीर में मौजूद सेलेनियम एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है। यह शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करता है, जो सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं और जल्दी बुढ़ापा लाते हैं। सेलेनियम की वजह से हमारी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। इसके साथ ही, विटामिन ए और ई हमारी त्वचा और आंखों की सेहत में योगदान देते हैं और शरीर की कोशिकाओं को स्वस्थ बनाए रखते हैं। एक रिसर्च के अनुसार, पनीर का नियमित सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकता है। यह हृदय स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है, बशर्ते इसे संतुलित मात्रा में खाया जाए। पनीर लंबे समय तक भूख को कंट्रोल करता है और ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे दिनभर शरीर सक्रिय और तंदुरुस्त रहता है। इसके अलावा पनीर में लैक्टोज कम होने की वजह से यह पाचन के लिए भी लाभकारी माना जाता है। हालांकि, पनीर का सेवन करते समय कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं। यदि पनीर कच्चा हो या बनाने में इस्तेमाल हुआ दूध पाश्चराइज्ड न हो, तो बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, अगर पनीर बनाने में होल मिल्क का इस्तेमाल किया गया हो तो कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है। इसलिए पनीर का सेवन संतुलित मात्रा में करना स्वास्थ्य के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है। नेशनल चीज लवर्स डे हमें यह याद दिलाता है कि पनीर और चीज हमारे भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। --आईएएनएस पीके/वीसी

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पनीर के फायदे: बीमारियों से बचाए, 20 जनवरी को मनाएं नेशनल चीज लवर्स डे