Sports
9 min read
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से हटा तो ICC लगाएगा 2 मिलियन डॉलर का भारी जुर्माना!
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के समर्थन में टी20 विश्व कप से नाम वापस लेने की धमकी दी है। बांग्लादेश अपने मैच श्रीलंका में कराना चाहता है। यदि पीसीबी टूर्नामेंट से हटता है, तो आईसीसी उस पर दो मिलियन डॉलर तक का जुर्माना लगा सकता है। आईसीसी 21 जनवरी तक इस मामले पर अंतिम फैसला ले सकती है।
दम है तो पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले कर दिखाए ! ICC ठोकेगा इतना मोटा जुर्माना सड़क पर आ जाएगा PCB
Written by :
Viplove Kumar
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 20, 2026, 06:33 IST
ICC could fine 2 million dollars to PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की धमकी दी, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग है कि उसके मुकाबलों को श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए. आईसीसी ने 21 जनवरी तक आखिरी फैसला लेने का वक्त दिया है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी बेइज्जती कराने में बहुत मजा आता है. बीसीसीआई के उलझकर कई बात पीसीबी अपनी फजीहत करवा चुका है. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत से अपने टी20 विश्व कप मैच को शिफ्ट करने की मांग पर अड़ा हुआ है. आईसीसी ने इसे ठुकराते हुए साफ कर दिया है कि 21 जनवरी तक फैसला ले नहीं तो स्कॉटलैंड की टीम को उसकी जगह टूर्नामेंट में शामिल कर लिया जाएगा. इस बीच पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर बांग्लादेश की मांग नहीं मानी गई तो वो टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले लेगा. हालांकि ये सिर्फ धमकी ही है ऐसा करने की हिम्मत पीसीबी में नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी ने सरकार को बताया है कि टूर्नामेंट से हटना आसान नहीं होगा, क्योंकि इसके लिए सरकार की सलाह और ठोस वजह पेश करनी होगी. अगर कोई ठोस वजह नहीं दी गई तो आईसीसी के सदस्य भागीदारी समझौते का उल्लंघन करने पर दो मिलियन डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है.
पीसीबी ने यह भी पेशकश की है कि अगर श्रीलंका के मैदान उपलब्ध नहीं होते तो वह बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी कर सकता है. बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोलकाता नाइट राइडर्स से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए रिलीज करने को कहा है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 21 जनवरी तक बांग्लादेश की मांग पर अंतिम फैसला ले सकती है. इससे पहले आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर कायम रहे. बांग्लादेश ने यह भी प्रस्ताव दिया था कि वह आयरलैंड के साथ जगह बदल ले, जो अपने ग्रुप मैच श्रीलंका में खेलता है, ताकि वह ग्रुप बी में जा सके. हालांकि, आईसीसी ने reportedly आयरलैंड को भरोसा दिलाया है कि ऐसा कोई बदलाव नहीं होगा.
आईसीसी अधिकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के रुख से नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि बीसीबी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि बांग्लादेश को कोई सुरक्षा खतरा नहीं है. आईसीसी ने बांग्लादेश को यह भी बता दिया है कि अगर वह टूर्नामेंट से हटता है तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका दिया जाएगा.
About the Author
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2026, 06:33 IST
homecricket
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से नाम वापस ले कर दिखाए! ICC ठोकेगा मोटा जुर्माना
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
