Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
5 min read

क्या पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट करेगा? PCB ने किया बड़ा खुलासा

ABP News
January 19, 20263 days ago
बांग्लादेश के झांसे में आकर टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करेगा पाकिस्तान? PCB का चौंकाने वाला खुलासा

AI-Generated Summary
Auto-generated

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की खबरों का खंडन किया है। बांग्लादेश द्वारा अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग के बीच, पाकिस्तान पर बांग्लादेश का समर्थन करने और बहिष्कार करने की अफवाहें थीं। PCB ने इन्हें निराधार बताया है, यह कहते हुए कि उनके मैच पहले से ही श्रीलंका में तटस्थ स्थान पर खेले जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट करने की खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल बांग्लादेश पिछले कई हफ्तों से अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग करता आ रहा है. हाल ही में खबर आई कि वेन्यू चेंज मामले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को समर्थन दिया है और वो टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट तक करने को तैयार हो गया है. पाकिस्तान ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है. रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. इस सूत्र ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के मैच बॉयकॉट करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उसके मैच पहले ही न्यूट्रल वेन्यू (श्रीलंका) में खेले जा रहे हैं और लोग जानबूझकर आग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) वेन्यू बदलने को लेकर कई बार ICC को पत्र लिख चुका है. उसने पहले अपने मैच श्रीलंका में करवाने की मांग की, उसके बाद आयरलैंड के साथ ग्रुप अदला-बदली की मांग भी कर चुका है. ताजा अपडेट अनुसार आईसीसी ने बांग्लादेश को खरी-खरी सुना दी है कि वो 21 जनवरी तक अपना अंतिम फैसला ले ले, नहीं तो वर्ल्ड कप में उसकी जगह स्कॉटलैंड को दे दी जाएगी. ये पूरा विवाद मुस्तफिजुर रहमान के इंडियन प्रीमियर लीग से रिलीज होने के बाद शुरू हुआ. बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमान को रिलीज कर दिया था. इसके जवाब में BCB ने अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने से मना कर दिया था. यह भी पढ़ें:

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    टी20 वर्ल्ड कप 2026: पाकिस्तान के बॉयकॉट की खबरें झूठी - PCB