Thursday, January 22, 2026
Geopolitics
7 min read

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की फजीहत: नकली पिज्जा हट का उद्घाटन!

AajTak
January 21, 20261 day ago
PAK के रक्षा मंत्री की घनघोर बेइज्जती... फर्जी पिज्जा हट का किया उद्घाटन, कंपनी बोली- हमारा कोई लेना-देना नहीं

AI-Generated Summary
Auto-generated

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक फर्जी पिज़्ज़ा हट का उद्घाटन किया। पिज़्ज़ा हट कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस आउटलेट से उनका कोई संबंध नहीं है और यह उनके ब्रांड का दुरुपयोग है। कंपनी ने सरकारी विभागों में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के बाद मंत्री की आलोचना हो रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जीत का दावा करने वाला पाकिस्तान की असल हकीकत क्या है आप इसी से ही समझ सकते हैं कि वहां के रक्षामंत्री ख्ख्वाजा मुहम्मद आसिफ नकली पिज्जा हट का उद्धाटन कर रहे हैं. मामले में कंपनी को सामने से आकर बोलना पड़ा कि इस स्टोर से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. जिस देश का रक्षामंत्री नकली स्टोर का उद्धाटन कर सकता है उसके बयानों कि कितनी विश्वसनीयता होगी ये तो सोच से परे है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने सियालकोट कैंटोनमेंट में एक पिज़्ज़ा हट आउटलेट का उद्घाटन किया, जिसे खुद पिज़्ज़ा हट कंपनी ने फर्जी और अनरजिस्टर्ड बताया. मंगलवार को ख्वाजा आसिफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ इस आउटलेट का रिबन काटा, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. आउटलेट को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड पिज़्ज़ा हट के नाम से पेश किया गया, जिससे आम लोगों में इसे एक विश्वासनीय फ्रेंचाइज़ी माना गया. हालांकि, कुछ ही समय बाद पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि सियालकोट में खोला गया यह आउटलेट उनके नाम और ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर रहा है. कंपनी ने कहा कि यह न तो उनकी अधिकृत फ्रेंचाइज़ी है और न ही यम ब्रांड्स से जुड़ा हुआ है. साथ ही, उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट पिज़्ज़ा हट के इंटरनेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स, रेसिपी और फूड सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करता है. Advertisement यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: पाकिस्तान में ईसाई लड़की को क्रॉस पहनने पर पीटा? नहीं, इराक के इस वीडियो की ये है कहानी पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सरकारी विभागों में शिकायत दर्ज कराई है ताकि ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोका जा सके और उचित कार्रवाई हो. इस खुलासे के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की इस पहल को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी आलोचना हुई और मजाक उड़ा. लोगों ने सवाल उठाए कि एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ने ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने से पहले इसकी वैधता की जांच क्यों नहीं की. पिज़्ज़ा हट पाकिस्तान के अनुसार, देश में इस समय केवल 16 अधिकृत आउटलेट हैं, जिनमें 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में स्थित हैं. सियालकोट में कोई भी रजिस्टर्ड पिज़्ज़ा हट आउटलेट नहीं है. कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे केवल आधिकारिक चैनलों से ही जानकारी लें और ऐसे फर्जी प्रतिष्ठानों से सावधान रहें. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    पाकिस्तान रक्षा मंत्री की बेइज्जती: फर्जी पिज्जा हट का उद्घाटन