Friday, January 23, 2026
Geopolitics
4 min read

निकाह के दिन PAK एक्ट्रेस की अनोखी मांग: शौहर को देने होंगे 5 लाख हर महीने!

AajTak
January 20, 20262 days ago
'हर महीने देने होंगे 5 लाख' निकाह के दिन PAK एक्ट्रेस की ड‍िमांड, सुनकर हैरान शौहर

AI-Generated Summary
Auto-generated

पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना ने निकाहनामे पर हस्ताक्षर करने से पहले अपने दूल्हे तैमूर के सामने अनोखी मांगें रखीं। उन्होंने हर महीने 5 लाख रुपये, शॉपिंग, यात्रा और बाली की बिज़नेस क्लास यात्रा की मांग की। तैमूर ने मुस्कुराते हुए सभी शर्तें मान लीं, जिससे मेहमान हैरान रह गए।

शादी के जोड़े में हिना स्टनिंग लगीं. उनकी शादी के एक वीडियो की इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. इसमें वो निकाहनामे पर साइन करने से पहले दूल्हे के सामने डिमांड रखती हैं. एक्ट्रेस ने तैमूर को अपनी कंडीशन बताते हुए कहा- आपको हर महीने मुझे 5 लाख देने हैं. जिस डिजाइनर के मैं कपड़े लूं, शॉपिंग करूं, मैं कहीं भी जाऊं, सारा आने जाने का खर्चा आपका है. 6 महीने में एक बार आप मुझे बाली लेकर जाएंगे, वो भी बिजनेस क्लास टिकट से. जितनी भी मैं शॉपिंग करूंगी सारी आपके पैसों से होगी. मैं अपना एक भी रुपया खर्च नहीं करूंगी. अपनी कंडीशन बताते हुए हिना शौहर को उनकी तरफ देखने को कहती हैं. तैमूर ने पत्नी की सारी डिमांड मान ली. वो मुस्कुराते हुए कहते हैं- ठीक है दे देंगे. इस दौरान वहां मौजूद गेस्ट्स दूल्हे को टीज करते और हंसते हुए दिखे. किसी ने कहा- तैमूर डिमांड सुनकर सुन्न हो गया. हिना के इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने कहा कि ये कैसी डिमांड है. दूसरे ने लिखा- अपनी ही शादी में इन्हें पब्लिसिटी चाहिए. एक ने कहा- प्यार में कोई शर्त नहीं होती. हालांकि फैंस ने हिना की इन क्यूट डिमांड्स को वैलिड बताया है. उनका कहना है- ये तो एक पत्नी का हक है. फैंस को एक्ट्रेस की जोड़ी बेस्ट लगी है. उनके वेडिंग लुक की तारीफ हुई है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    निकाह पर PAK एक्ट्रेस की मांग: 5 लाख महीना, जानें पूरी बात