Entertainment
8 min read
ओटीटी पर ये 5 फिल्में हैं ब्लॉकबस्टर: एक पल भी नहीं झपका पाएंगे!
News18 Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
ओटीटी पर एक्शन-थ्रिलर से कॉमेडी तक की कई फिल्में देखने के लिए उपलब्ध हैं। 'चार्लीज एंजल्स' हाई-एनर्जी एक्शन-कॉमेडी है, जबकि 'लूप लपेटा' तेज रफ्तार टाइम-लूप थ्रिलर है। 'सिंह इज किंग' स्लैपस्टिक कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। 'माय मॉम्स न्यू बॉयफ्रेंड' रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होकर जासूसी में बदल जाती है। 'ढिशूम' और 'द अदर गाइज' एक्शन और ह्यूमर का मिश्रण हैं।
चार्लीज एंजल्स- यह एक ग्लैमरस और हाई-एनर्जी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो पूरी तरह से एंटरटेनमेंट देती है. इसमें नताली, डायलन और एलेक्स नाम की तीन डिटेक्टिव्स टेक्नोलॉजी, मार्शल आर्ट्स, भेस और अपने चार्म का इस्तेमाल करती हैं. जबरदस्त केमिस्ट्री, स्टाइलिश स्टंट्स और मजेदार ह्यूमर के साथ यह फिल्म जासूसी को ग्लैमर और स्टाइल के साथ पेश करती है. ये फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लूप लपेटा- यह एक तेज रफ्तार टाइम-लूप थ्रिलर है जिसमें देसी तड़का भी है. 'रन लोला रन' से प्रेरित इस फिल्म में सावी अपने बॉयफ्रेंड को गैंगस्टर्स और गलत फैसलों से बचाने के लिए वक्त के खिलाफ दौड़ती है. फिल्म में सस्पेंस, दिमाग घूमाकर रख देने वाला ट्विस्ट सबकुछ है.
लूप लपेटा में अजीबोगरीब किरदार, ट्रेंडी विजुअल्स और तापसी पन्नू की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस इसे बोल्ड, फनी बनाती है. फिल्म में तापसी पन्नू का अंदाज बिलकुल हटकर नजर आता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सिंह इज किंग- यह फिल्म जोरदार, बड़ी और हंसी से भरपूर है, जिसमें स्लैपस्टिक कॉमेडी और स्टाइलिश बॉलीवुड एक्शन का तड़का है. अक्षय कुमार ने हैप्पी सिंह का किरदार निभाया है, जो गलती से ऑस्ट्रेलिया में क्राइम बॉस बन जाता है. इसके बाद शुरू होती है गैंगस्टर्स, गलत पहचान, रोमांस, पंचलाइंस और ओवर-द-टॉप एक्शन से भरी मस्ती—पूरी तरह मसाला एंटरटेनमेंट. ये यूट्यूब पर मौजूद है.
माय मॉम्स न्यू बॉयफ्रेंड- जब एफबीआई एजेंट हेनरी घर लौटता है, तो पाता है कि उसकी मां मार्था अब ग्लैमरस हो गई हैं और एक रहस्यमयी टॉमी को डेट कर रही हैं—जो शायद एक इंटरनेशनल आर्ट थीफ है. रोमांटिक कॉमेडी से शुरू होकर कहानी एक सीक्रेट इन्वेस्टिगेशन में बदल जाती है, जिसमें हेनरी अपनी मां के बॉयफ्रेंड का पीछा करता है. इसमें जासूसी, फैमिली ड्रामा, ह्यूमर और मजेदार हीस्ट का तड़का है. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर है.
ढिशूम- जब स्टार क्रिकेटर विराज शर्मा एक अहम मैच से पहले गायब हो जाता है, तो स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर कबीर शेरगिल उसे ढूंढने यूएई पहुंचता है. एक मजाकिया नए पुलिसवाले के साथ मिलकर वह मिशन पूरा करता है, जिसमें डेजर्ट चेज, शानदार एक्शन, ह्यूमर, अजीबोगरीब विलेन और बडी-कॉप की दोस्ती देखने को मिलती है. ये जियोहॉटस्टार पर है.
द अदर गाइज- दो बदनाम NYPD पुलिसवाले, एलन गैम्बल और टेरी होइट्ज, खुद को साबित करने का मौका पाते हैं और एक जबरदस्त एडवेंचर शुरू होता है. बडी-कॉप फॉर्मूले को उलटते हुए, फिल्म में विल फेरेल का शांत स्वभाव और मार्क वॉलबर्ग का गुस्सैल अंदाज देखने को मिलता है. इसमें फनी फेल्स, धमाकेदार एक्शन, शार्प सटायर और शानदार कैमियो हैं, जो लगातार हंसी और मजा देते हैं. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
