Thursday, January 22, 2026
Entertainment
8 min read

OTT पर राज कर रही 10 साल पुरानी ये फिल्म: 2059 करोड़ की कमाई, IMDb पर 8.3 रेटिंग

DNA India
January 18, 20264 days ago
OTT Trending: 2059 करोड़ की कमाई करने वाली 10 साल पुरानी वो फिल्म, आज भी OTT पर है नंबर 1; IMDb ने दी 8.3 रेटिंग

AI-Generated Summary
Auto-generated

आमिर खान की 2016 में आई फिल्म 'दंगल' 2059 करोड़ की कमाई कर आज भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म महावीर सिंह फोगाट की प्रेरणादायक कहानी बताती है। ₹70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने विश्व स्तर पर ₹2,000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था। IMDb पर इसे 8.3 रेटिंग मिली है।

1 . OTT Trending movie 1 भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो समय की सीमाओं को लांघ जाती हैं. साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ऐसी ही है. हाल ही में यह फिल्म एक बार फिर Netflix की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसने 'पुष्पा 2' और 'धुरंधर' जैसी नई रिलीज फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दी है. 2 . नेटफ्लिक्स पर 10 साल बाद अचानक ट्रेंड करने लगी ये फिल्म 2 हाल ही में सोशल मीडिया पर '2026 is the new 2016' नाम का एक नॉस्टैल्जिया ट्रेंड वायरल हुआ है. इसके तहत लोग 2016 की अपनी यादों और उस समय की हिट फिल्मों को याद कर रहे हैं. इसी वजह से 'दंगल' को नेटफ्लिक्स पर एक बार फिर भारी संख्या में देखा जा रहा है. 3 . महावीर सिंह फोगाट की प्रेरणादायक यात्रा 3 फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है. एक पिता जो अपने अधूरे सपनों को अपनी बेटियों (गीता और बबीता फोगाट) के जरिए पूरा करता है. यह फिल्म पितृसत्तात्मक समाज की रूढ़ियों को तोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त संदेश देती है. 4 . 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन 4 इस फिल्म के लिए आमिर खान का समर्पण आज भी चर्चा का विषय रहता है. उन्होंने 52 साल की उम्र में पहले अपना वजन 97 किलो तक बढ़ाया और फिर कड़ी मेहनत कर सिक्स-पैक एब्स वाला लुक हासिल किया. उनके इस जादुई शारीरिक बदलाव के वीडियो आज भी ओटीटी पर दर्शकों को आकर्षित करते हैं. 5 . बॉक्स ऑफिस की 'अनडिस्प्यूटेड किंग' 5 दंगल भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. महज ₹70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹2,000 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. चीन के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की सफलता आज भी एक मिसाल मानी जाती है. 6 . IMDb पर शानदार रेटिंग और क्रिटिक्स की पसंद 6 फिल्म को न केवल दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था. IMDb पर इसकी रेटिंग 8.3/10 है, जो इसे भारत की टॉप रेटेड फिल्मों की सूची में शामिल करती है. फिल्म के संवाद 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?' आज भी घर-घर में मशहूर हैं. 7 . सितारों का शानदार अभिनय 7 आमिर खान: एक सख्त लेकिन प्यार करने वाले पिता के रूप में यादगार भूमिका. साक्षी तंवर: एक हरियाणवी मां के किरदार में उन्होंने सादगी और मजबूती का बेहतरीन संतुलन बनाया. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा: इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपने किरदार के लिए असल पहलवानों की तरह ट्रेनिंग ली, जो स्क्रीन पर साफ नजर आती है. 8 . क्यों आज भी ट्रेंड पर है 'दंगल'? 8 यह फिल्म केवल कुश्ती के बारे में नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और माता-पिता के अपने बच्चों के प्रति अटूट विश्वास की कहानी है. फिल्म का संगीत (प्रीतम) और लिरिक्स (अमिताभ भट्टाचार्य) इसे और भी भावुक और जोश से भर देते हैं. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    OTT पर टॉप 10 साल पुरानी फिल्म: 2059 करोड़ की कमाई