Thursday, January 22, 2026
Entertainment
9 min read

इस हफ्ते ओटीटी पर होगा धमाका: 'तेरे इश्क में' और 'चीकाटिलो' सहित कई नई सीरीज और फिल्में हो रहीं रिलीज

Jansatta
January 19, 20263 days ago
जनवरी के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर होगा धमाका, ‘तेरे इश्क में’ से लेकर ‘चीकाटिलो’ तक इस वीक रिलीज होंगी ये सीरीज और फिल्में

AI-Generated Summary
Auto-generated

जनवरी के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें धनुष-कृति सेनन की 'तेरे इश्क में', साउथ की 'सिराई', चंद्रयान-2 मिशन पर आधारित 'स्पेस जेन: चंद्रयान', साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो', कन्नड़ फिल्म 'मार्क' और 'मस्ती 4' शामिल हैं। ये सभी 23 जनवरी को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

OTT Release This Week: साल 2026 का पहला महीना जनवरी जल्द खत्म होने वाला है। इस महीने सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हुई और आने वाले कुछ दिनों में भी कई बेहतरीन मूवीज थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं। इसके अलावा पहले दो हफ्तों में ओटीटी पर भी शानदार कंटेंट देखने को मिला। इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘तस्करी’ से लेकर फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ तक ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया। अब तीसरे हफ्ते में भी ऐसा ही धमाका दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस वीक कौन-कौन सी मूवी और सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं। यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड डिजाइनर ने राम जन्मभूमि दर्शन के लिए नहीं दी थी कंगना रनौत को साड़ी, अभिनेत्री ने अब किया दावा तेरे इश्क में (Tere Ishk Mein) आनंद एल राय के निर्देशन में बनी धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में अगर आप उस समय इस फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए थे, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यह मूवी 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसमें दर्शकों को शंकर और मुक्ति की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। सिराई (Sirai) हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्मों का तड़का न लगे, ऐसे कैसे हो सकता है। अगर आप साउथ की मूवी देखना पसंद करते हैं, तो अपनी वॉच लिस्ट में ‘सिराई’ को शामिल कर सकते हैं। इसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल में बंद एक बेगुनाह कैदी को आजाद कराना चाहता है। इसे 23 जनवरी को जी5 पर देखा जा सकता है। स्पेस जेन: चंद्रयान (Space Gen: Chandrayaan) नकुल मेहता, श्रिया सरन, दानिश सैत और गोपाल दत्त स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’ 5 एपिसोड की होने वाली है। इस सीरीज में लोगों को चंद्रयान-2 मिशन के बाद के पलों की कहानी देखने को मिलेगी। यह उस असफलता के बाद दिखाए गए लचीलेपन और दृढ़ संकल्प पर फोकस करती है। इस सीरीज को 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। चीकाटिलो (Cheekatilo) साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘चीकाटिलो’ में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इस मूवी में एक तेज तर्रार क्राइम पॉडकास्टर भूमिका निभा रही हैं, जिसका नाम संध्या है। वह कई चौंकाने वाले अपराधों में एक पैटर्न का पता लगाती है। फिर जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनकी जान खतरे में पड़ जाती है। इसमें सस्पेंस का भी जबरदस्त डोज मिलने वाला है। यह सीरीज भी 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आने वाली है। मार्क (Mark) लिस्ट में अगला नाम ‘मार्क’ का है, जो एक कन्नड़ मूवी है। इसकी कहानी 18 बच्चों की किडनैपिंग और उनके मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मार्क नाम का एक शख्स उन बच्चों के लिए लड़ते हुए नजर आता है। इस मूवी को 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। मस्ती 4 (Mastiii 4) साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। यह फिल्म 23 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    OTT पर धमाका: नई सीरीज और फिल्में इस हफ्ते रिलीज