Thursday, January 22, 2026
Technology
6 min read

Oppo Reno 15 FS 5G लॉन्च: 6500mAh बैटरी और शानदार फीचर्स

Jagran
January 21, 20261 day ago
Oppo का नया 6,500mAh बैटरी वाला 5G फोन लॉन्च, 512GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी

AI-Generated Summary
Auto-generated

ओप्पो ने यूरोप में Reno 15 FS 5G लॉन्च किया है। इसमें 6,500mAh बैटरी, 512GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन में 50MP का मुख्य कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसकी कीमत लगभग 40,600 रुपये से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने Reno 15 FS 5G के नाम से पेश किया है। ये स्मार्टफोन मौजूदा Reno 15 लाइनअप में शामिल हो गया है। बता दें कि इस सीरीज में पहले से ही Reno 15, Reno 15 Pro, Reno 15 Pro Max, Reno 15 Pro Mini, Reno 15C, और Reno 15F मॉडल शामिल हैं। अब इस सीरीज में एक और नया मॉडल Reno 15 FS भी शामिल हो गया है। हालांकि, FS वेरिएंट में थोड़ी छोटी 6,500mAh की बैटरी देखने को मिल रही है। साथ ही इस फोन में 8GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। चलिए फोन के अन्य फीचर्स जानने से पहले इसकी कीमत जान लेते हैं। Oppo Reno 15 FS 5G की कितनी है कीमत? कीमत की बात करें तो Oppo Reno 15 FS 5G का प्राइस PLN 1,599 यानी लगभग 40,600 रुपये से शुरू होता है, जबकि इटली में इस फोन की कीमत EUR 469.99 यानी लगभग 50,200 रुपये है। डिवाइस को ऑरोरा ब्लू और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है। Oppo Reno 15 FS 5G के स्पेसिफिकेशन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो के इस डिवाइस में 6.57-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल रहा है। डिवाइस 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट, हाई ब्राइटनेस मोड में 1,400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट मिल रहा है। साथ ही फोन में एड्रेनो 710 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन के डिस्प्ले ने गोरिल्ला ग्लास और AGC DT-STAR D+ ग्लास की प्रोटेक्शन मिल रही है। Reno 15 FS 5G के कैमरा स्पेक्स कैमरा की बात करें तो इस रेनो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल रहा है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस में 6,500mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Oppo Reno 15 FS 5G: 6500mAh बैटरी, 512GB स्टोरेज