Technology
7 min read
ओप्पो का 200MP कैमरा वाला 5G फोन: डिजाइन और फीचर्स का खुलासा
Jagran
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
ओप्पो जल्द ही Oppo Find X9 Ultra लॉन्च कर सकता है। लीक हुई तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चला है, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले और AI Key शामिल हैं। यह फोन एक बड़े टेलीफोटो कन्वर्टर एक्सेसरी के साथ आ सकता है, जो DSLR जैसा अनुभव देगा। इसमें दो 200-मेगापिक्सल कैमरे, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड और एक 10x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो सेंसर होने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार कंपनी Oppo Find X9 Ultra को पेश करने की तैयारी कर रही है जिसे अगले महीने फरवरी में स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से पहले इस कथित हैंडसेट की असली तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। इन तस्वीरों से फोन के डिजाइन का पता चल गया है।
ऐसा लग रहा है कि इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले और फ्रेम के बाईं ओर एक AI Key देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं Oppo Find X9 Ultra की लीक हुई तस्वीरों से हैंडसेट के लिए एक बड़े ऑफिशियल टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी के भी साथ में आने का संकेत मिल रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Find X9 Ultra की सामने आई तस्वीरें
जानकारी के मुताबिक, कथित Oppo Find X9 Ultra की कई तस्वीरें चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई हैं। हालांकि यूजर ने हैंडसेट को हाईड रखने के लिए एक प्रोटेक्टिव केस लगाया हुआ है, फिर भी कई डिजाइन एलिमेंट इसमें सामने आ गए हैं। इतना ही नहीं तस्वीरों में Find X9 Ultra के लिए एक बड़ा 300mm टेलीफोटो कन्वर्टर लेंस अटैचमेंट भी दिखाया गया है।
साथ ही डेडिकेटेड केस और कैमरा ग्रिप भी देखने को मिल रही है। हालांकि इसका ओवरऑल आकार Oppo Hasselblad Teleconverter Kit जैसा लग रहा है, जो Find X9 Pro के साथ देखने को मिलता है, लेकिन ये साइज में उससे भी बड़ा लग रहा है। ये फोन सीधे DSLR का मजा फोन पर दे सकता है।
एक नहीं, दो 200-मेगापिक्सल कैमरा
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि Oppo Find X9 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है, जिसमें दो लेंस 200-मेगापिक्सल के हो सकते हैं। डिवाइस में प्राइमरी कैमरा कथित तौर पर Sony का नया LYTIA 901 सेंसर हो सकता है, जो 1/1.12 इंच का 200-मेगापिक्सल लेंस हो सकता है, जिसे 23mm फोकल लेंथ लेंस के साथ पेश किया गया है।
इसके साथ ही डिवाइस में 200-मेगापिक्सल OmniVision OV52A पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है, जिसका साइज 1/1.28 इंच हो सकता है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और 70mm फोकल लेंथ मिल सकता है।
क्वाड कैमरा सिस्टम को पूरा करने के लिए फोन में 50-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी मिल सकता है, जिसका साइज़ 1/2.76-इंच और 15mm फोकल लेंथ हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक लॉन्ग-रेंज पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है जिसमें 230mm फोकल लेंथ पर 10x ऑप्टिकल जूम मिल सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
