Technology
16 min read
वनप्लस का भविष्य अनिश्चित: क्या कंपनी स्मार्टफोन बाजार छोड़ देगी?
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
वनप्लस कंपनी स्मार्टफोन बाजार से बाहर हो सकती है, जिससे यह HTC और LG जैसी कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी। वहीं, सोनी अपने टीवी व्यवसाय को चीनी कंपनी टीसीएल के साथ मिलकर चलाएगी, जिससे ब्राविया टीवी सस्ते हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ गई है।
नमस्कार, नवभारत टाइम्स टेक पढ़ रहे हैं आप। 21 जनवरी की प्रमुख टेक न्यूज इस प्रकार हैं। एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस अगला बड़ा ब्रैंड हो सकता है जो बंद हो जाए। दूसरी ओर, सोनी ने टीसीएल से हाथ मिला लिया है और वह भी अपना स्मार्ट टीवी बिजनेस टीसीएल के साथ मिलकर चला सकती है। इससे ब्राविया टीवी सस्ते हाे सकते हैं, लेकिन क्या लोग टीसीएल जैसी चीनी कंपनी को क्वॉलिटी प्रोडक्ट के तौर पर देखेंगे, यह बड़ा सवाल है। अन्य खबरों में शामिल है- एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच सोशल मीडिया में छिड़ी जुबानी जंग। आइए फटाफट से जान लेते हैं।
वनप्लस बंद होने के कगार पर!
क्या साल 2026 स्मार्टफोन मार्केट में बहुत बड़े बदलाव लाने वाला है? हाल ही में आसुस ने कन्फर्म किया कि वह नए स्मार्टफोन नहीं बनाएगी। अब एक रिपोर्ट में दावा है कि मशहूर ब्रैंड वनप्लस 'तोड़ा जा रहा है'। यह फोन वाली वाली अगली बड़ी कंपनी हो सकती है जो बंद हो जाए। एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट : वनप्लस बहुत जल्द HTC, LG जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हाे सकती है। उसका स्मार्टफोन बिजनेस बंद हो सकता है। याद रहे कि वनप्लस को BBK और OPPO जैसी कंपनियों से अलग होकर बनाया गया था। हाल ही में खबर आई थी कि ओपो, रियलमी को अपने सब ब्रैंड के रूप में इंटीग्रेट कर रही है। अब कहा जा रहा है कि ओपो, बहुत जल्द वनप्लस को बंद कर सकती है। हालांकि यह आधिकारिक जानकारी नहीं है। एनबीटी टेक इसे कन्फर्म नहीं करता। यह एंड्रायॅड हेडलाइंस की रिपोर्ट पर बेस्ड है।
अपकमिंग लॉन्च हुए कैंसल
यहां ध्यान देने वाली बात है कि वनप्लस के कुछ अपकमिंग लॉन्च को भी कैंसल करने की जानकारी बीते दिनों सामने आई थी। कहा गया कि Oneplus 15s और OnePlus Open 2 को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ वर्षों से वनप्लस का स्मार्टफोन मार्केट में संघर्ष जारी है। वह पहले जैसा मार्केट शेयर हासिल नहीं कर पा रही। ऐसा कहा जाता है कि वनप्लस को हो रहे नुकसान को ओपो कम करना चाहती है। एंड्रॉयड हेडलाइंस ने निष्कर्ष निकाला है कि अगर वनप्लस बंद हुई तो भी ग्राहकों को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाता रहेगा।
वनप्लस की चुनौतियां
सोशल मीडिया में वनप्लस को लेकर काफी वक्त से चर्चाएं हैं।
टिप्सटर योगेश बराड़ ने भी कहा था कि वनप्लस में बड़े बदलाव आने वाले हैं।
हाल ही में ताइवान ने वनप्लस के सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है।
स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन समस्याओं के चलते वनप्लस पर टैक्स की गाज भी है।
Sony के टीवी अब चीन की TCL बनाएगी!
जानी-मानी कंपनी सोनी ने अपने टीवी बिजनेस को नए वेंचर में बदलने का ऐलान किया है। इसे वह चीनी कंपनी टीसीएल के साथ शुरू करने जा रही है। नए वेंचर का बड़ा हिस्सा टीसीएल के पास होगा यानी सोनी का सिर्फ नाम रह जाएगा।
ग्राहकों को क्या फायदा: हाल के वर्षों में टीसीएल ने टीवी मार्केट में मजबूत पकड़ बना ली है। भारत में भी टीसीएल के टीवी लोकप्रिय हो रहे हैं। टीसीएल और सोनी के समझौते से सोनी के ब्राविया टीवी को टीसीएल बनाएगी। इससे मार्केट में सस्ते ब्राविया टीवी आ सकते हैं। कहा जाता है कि नई कंपनी अप्रैल 2027 से काम शुरू कर सकती है। वह सोनी और ब्राविया की ब्रैंडिंग को इस्तेमाल करेगी। हालांकि सवाल है कि सोनी को उसकी क्वॉलिटी के लिए पहचाना जाता है और क्या लोग एक चीनी ब्रैंड पर भरोसा जुटा पाएंगे?
एलन मस्क ने चैटजीपीटी को घेरा तो सैम ऑल्टमैन ने सुना दिया
चैटजीपीटी पर लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के कई आरोप लगे हैं। इसी को लेकर एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा है कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। मस्क के पोस्ट पर ओपनएआई के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी आप शिकायत करते हैं कि चैटजीपीटी बहुत अधिक पाबंदियां लगाता है और फिर ऐसे मामलों में आप कहते हैं कि यह बहुत ढीला है। लगभग एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और उनमें से कुछ बहुत ही नाज़ुक मानसिक स्थिति में हो सकते हैं। हम इसे सही करने की पूरी कोशिश करते रहेंगे। ये दुखद और जटिल स्थितियां हैं जिनके साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। यानी सैम ने एलन मस्क को सम्मान से पेश आने की नसीहत भी दे डाली है। यही नहीं, सैम ऑल्टमैन ने टेस्ला के ऑटो पायलट मोड से होने वाली दुर्घटनाओं और ग्रोक एआई को लेकर भी पोस्ट में लिखा और मस्क को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अन्य खबरें
स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो का एक्स सीरीज में नया फोन vivo X200T भारत में 27 जनवरी को लॉन्च होगा।
वीवो का सब ब्रैंड आईकू अपना फोन लाने जा रहा है। इसका नाम iQOO 15R है।
Redmi Note 15 Pro को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी तैयारियां हो रही हैं।
Oppo A6 5G को 17,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह मीडियाटेक चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 7 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियों से पैक है।
लेखक के बारे मेंप्रेम त्रिपाठीप्रेम त्रिपाठी, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट एडिटर हैं। बीते 14 साल से पत्रकारिता में हैं और 10 साल से टेक्नोलॉजी बीट को कवर रहे हैं। इन्होंने देश के बड़े अखबारों नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, हिंदुस्तान में काम किया है। एनडीटीवी गैजेट्स 360 में कई वर्षों तक टेक्नोलॉजी पर लिखा है। यह टेक-गैजेट न्यूज के साथ-साथ गैजेट रिव्यूज, टिप्स ट्रिक्स, इंडस्ट्री स्टोरी, इंटरव्यू का अनुभव रखते हैं। टेक की उभरती हुईं बीट्स जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई न्यूज), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डिफेंस टेक पर लिखते रहे हैं। इन्होंने गैजेट्स 360 के लिए वीडियोज बनाए हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से बीएससी के बाद माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया है। इनकी लिखी किताब ‘है गौ’ को अमर उजाला फाउंडेशन ने प्रकाशित किया था।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
