Friday, January 23, 2026
Technology
7 min read

OnePlus Nord 6: 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ धमाकेदार एंट्री!

Hindustan
January 21, 20261 day ago
आते ही छा जाएगा यह OnePlus फोन, 12GB रैम के साथ मिलेगी 80W की तेजतर्रार चार्जिंग, डिटेल लीक

AI-Generated Summary
Auto-generated

वनप्लस नॉर्ड 6 गीकबेंच पर 12GB रैम और एंड्रॉइड 16 के साथ देखा गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह चीन में लॉन्च हुए वनप्लस टर्बो 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसका लॉन्च जल्द होने की उम्मीद है।

OnePlus तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब नॉर्ड सीरीज में नया फोन जोड़ने की तैयारी में है, जिसे OnePlus Nord 6 नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। अपकमिंग OnePlus Nord 6 अब गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे स्मार्टफोन के बारे में कई अहम डिटेल्स सामने आई हैं। अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास होगा, चलिए जानते हैं... गीकबेंच पर स्पॉट हुआ OnePlus Nord 6 गीकबेंच पर लिस्टेड मॉडल नंबर CPH2795 है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन मलेशिया के SIRIM और UAE के TDRA से पहले मिले सर्टिफिकेशन ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि यह मॉडल नंबर आने वाले OnePlus Nord 6 का है। गीकबेंच के नतीजों के मुताबिक, फोन ने सिंगल-कोर स्कोर 2,019 और मल्टी-कोर स्कोर 6,503 हासिल किया। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन Android 16 पर चल रहा था, जिसका वर्जन नंबर CPH2795_16.0.0.68 (EX01) था और इसमें 12GB (10.93GB) रैम थी, जिससे इसके कम से कम एक अपेक्षित रैम ऑप्शन की पुष्टि होती है। ये भी पढ़ें: ₹9499 में 32 इंच का QLED स्मार्ट टीवी, पहली सेल कल, 400 से ज्यादा चैनल्स फ्री ₹11,000 से भी कम में 40 इंच का बड़ा Smart TV, अमेजन पर धूम मचा रही ये सात डील सीपीयू इन्फॉर्मेशन के तहत, चिपसेट में कुल चार सीपीयू क्लस्टर दिखाए गए हैं - एक कोर 3.21 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किया गया है, तीन कोर 3.01 गीगाहर्ट्ज पर, दो कोर 2.60 गीगाहर्ट्ज पर, और बाकी दो कोर 2.02 गीगाहर्ट्ज पर। सोर्स कोड में एड्रिनो 825 सीपीयू का भी जिक्र है, और सीपीयू आर्किटेक्चर और सीपीयू डिटेल्स के आधार पर, यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट की ओर इशारा करता है। इसके अलावा, यही मॉडल नंबर पहले भारत के BIS सर्टिफिकेशन, साथ ही GCF और TÜV लिस्टिंग में भी दिखा था, जिससे 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट का पता चला था। दिलचस्प बात यह है कि पहले अफवाहें थीं कि OnePlus Nord 6, चीन में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Turbo 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अब इस गीकबेंच और TUV सर्टिफिकेशन के आधार पर ऐसा लग रहा है कि यह सच हो सकता है, क्योंकि दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। अब जब यह फोन गीकबेंच पर दिख गया है, तो इसका लॉन्च जल्द ही हो सकता है। हालांकि, वनप्लस ने अभी तक OnePlus Nord 6 के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    OnePlus Nord 6: 12GB रैम, 80W चार्जिंग वाला नया फोन