Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
9 min read

वनप्लस इंडिया ने कामकाज बंद करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Navbharat Times
January 21, 20261 day ago
‘पहले की तरह काम कर रहे हैं और करते रहेंगे’, कामकाज बंद करने की खबरों पर वनप्‍लस इंडिया ने तोड़ी चुप्‍पी

AI-Generated Summary
Auto-generated

वनप्लस इंडिया ने स्मार्टफोन व्यवसाय से बाहर निकलने की खबरों का खंडन किया है। कंपनी के सीईओ रॉबिन लियू ने स्पष्ट किया है कि वनप्लस पहले की तरह काम कर रहा है और भविष्य में भी जारी रहेगा। यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्टों के जवाब में आया है जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी अपना स्मार्टफोन व्यवसाय बंद कर सकती है।

Oneplus : वनप्‍लस ने उन खबरों को गलत बताया है, जिनमें दावा किया गया है कि कंपनी स्‍मार्टफोन बिजनेस से बाहर हो सकती है। एंड्रॉयड हेडलाइंस की एक एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट में कहा गया था कि वनप्‍लस को ‘तोड़ा जा रहा है’! और वह अगला ब्रैंड हो सकता है जो स्‍मार्टफोन बिजनेस से बाहर हो जाए। अब वनप्‍लस इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कंपनी का पक्ष रखा है। उन्‍होंने कहा है कि वनप्लस इंडिया के बारे में कुछ गलतफहमियां फैल रही थीं। कंपनी ने साफ किया है कि वे पहले की तरह ही काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। क्‍या है पूरा मामला? एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस बहुत जल्‍द HTC, LG जैसी कंपनियों की लिस्‍ट में शामिल हाे सकती है। उसका स्‍मार्टफोन बिजनेस बंद हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ साल से वनप्‍लस का स्‍मार्टफोन मार्केट में संघर्ष जारी है। वह पहले जैसा मार्केट शेयर हासिल नहीं कर पा रही। वनप्‍लस को हो रहे नुकसान को ओपो कम करना चाहती है। अगर वनप्‍लस बंद हुई तो भी ग्राहकों को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाता रहेगा। वनप्‍लस CEO रॉबिन लियू ने क्‍या कहा? रॉबिन लियू ने वनप्‍लस को लेकर आई खबरों को गलत बताया है। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा- वनप्लस इंडिया के बारे में कुछ गलतफहमियां फैल रही थीं। हम पहले की तरह ही काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। टिप्‍सटर और एक्‍सपर्ट क्‍या लिख रहे? एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट पर टेक इंडस्‍ट्री के टिप्‍सटर और एक्‍सपर्ट का रिएक्‍शन भी आया है। एक टिप्‍सटर ने लिखा कि वनप्‍लस सिर्फ चाइना बेस्‍ड ब्रैंड बनकर हर जाएगा और बाकी देशों में वह अपना बिजनेस समेट सकता है। एक एक्‍सपर्ट ने लिखा कि वनप्‍लस 16 आखिरी स्‍मार्टफोन हो सकता है, जिसे कंपनी लॉन्‍च करे। बहुत से लोगों ने वनप्‍लस के कामकाज बंद करने के अनुमानों पर न‍िराशा जताते हुए प्रतिक्र‍िया दी है। हालांकि अब वनप्‍लस इंडिया ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उसका कामकाज जारी है और शटडाउन करने की सभी खबरें गलत हैं। वनप्‍लस की भारत में मौजूदा स्‍थ‍ित‍ि? वनप्‍लस की भारत में मौजूदा स्थित‍ि आंकड़ों के लिहाज से अच्‍छी नहीं है। कंपनी भारत के टॉप-5 स्‍मार्टफोन ब्रैंड में शामिल नहीं है। वनप्‍लस की तुलना एक समय में ऐपल से की जाती थी। आज ऐपल भारत के टॉप-5 स्‍मार्टफोन ब्रैंड में जगह बना चुकी है और वनप्‍लस रेस में बहुत पीछे छूट गई है। लेखक के बारे मेंप्रेम त्रिपाठीप्रेम त्रिपाठी, नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 14 साल से पत्रकार‍िता में हैं और 10 साल से टेक्‍नोलॉजी बीट को कवर रहे हैं। इन्‍होंने देश के बड़े अखबारों नवभारत टाइम्‍स, अमर उजाला, हिंदुस्‍तान में काम किया है। एनडीटीवी गैजेट्स 360 में कई वर्षों तक टेक्‍नोलॉजी पर लिखा है। यह टेक-गैजेट न्‍यूज के साथ-साथ गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं। टेक की उभरती हुईं बीट्स जैसे- आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (एआई न्‍यूज), इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स, डिफेंस टेक पर लिखते रहे हैं। इन्‍होंने गैजेट्स 360 के लिए वीडियोज बनाए हैं। कुमाऊं विश्‍वविद्यालय, नैनीताल से बीएससी के बाद माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से मास कम्‍युनिकेशन में मास्‍टर्स क‍िया है। इनकी लिखी किताब ‘है गौ’ को अमर उजाला फाउंडेशन ने प्रकाशित किया था।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    वनप्लस इंडिया: कामकाज बंद करने की खबरों पर स्पष्टीकरण