Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

वनप्लस बंद होने की अफवाहों का सच: CEO रोबिन ल्यू का बयान

AajTak
January 21, 20261 day ago
OnePlus बंद होने की अफवाह, इंडिया CEO ने बताया सच, ये है कंपनी का बयान

AI-Generated Summary
Auto-generated

वनप्लस के भारत में परिचालन बंद करने की अफवाहों को कंपनी के सीईओ रोबिन ल्यू ने खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये दावे पूरी तरह गलत हैं और वनप्लस भारत में अपनी सेवाएं जारी रखेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि व्यावसायिक संचालन सामान्य रूप से जारी हैं।

OnePlus को लेकर अफवाह है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपना ऑपरेशन बंद कर देगी और पेरेंट कंपनी ओप्पो के साथ मिल जाएगी. अफवाहों पर लगाम लगाते हुए वनप्लस इंडिया के CEO रोबिन ल्यू ने पोस्ट किया है. पोस्ट में कहा कि भारत में वनप्लस काम करती रहेगी. X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर रोबिन ल्यू ने पोस्ट करके कहा है कि भारत में वनप्लस के ऑपरेशन को बंद करने की गलत जानकारी फैल रही है. उन्होंने आगे कहा कि यह बंद होने के दावे पूरी तरह से गलत हैं और भारत में वनप्लस अपनी सर्विस देता रहेगा. OnePlus इंडिया के सीईओ ने अफवाहों पर दिया जवाब एक इमेज पोस्ट किया है, जिसमें वनप्लस का बयान है. वनप्लस ने कहा- हाल ही में सामने आई अनवेरिफाइड रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus बंद हो रहा है, जो गलत हैं. OnePlus India के बिजनेस ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी हैं. यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गृह मंत्रालय का अलर्ट, तुरंत चेंज करें ये सेटिंग्स वर्ना खाली हो सकता है अकाउंट कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया था दावा Advertisement हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में एंड्रॉयड हेडलाइन्स का हवाला देकर बताया गया कि वनप्लस कंपनी जल्द ही अपना ऑपरेशन बंद करेगी. 2024 से शिपमेंट में गिरावट दर्ज की है और कई प्रोडक्ट को कैंसिल किया जा चुकाहै. साथ ही अमेरिका और यूरोप स्थित टीम को भी छोटा किया गया है. वनप्लस इंडिया के CEO ने किया पोस्ट OnePlus भारत में एक पॉपुलर ब्रांड है OnePlus भारत में एक पॉपुलर ब्रांड है. इसके प्लैगशिप स्मार्टफोन को काफी पसंद किया जाता है. कंपनी का भारत में एक बड़ा पोर्टफोलियों है, जिसमें टैबलेट, TWS, स्मार्टवॉच, और स्मार्टफोन हैं. हालांकि पहले भारत में वनप्लस टीवी भी सेल होते थे, लेकिन कंपनी ने उसको बंद कर दिया है. BBK इलेक्ट्रोनिक्स ग्रुप में आती हैं ये कंपनी OnePlus की पेरेंट कंपनी OPPO है और यह कंपनी खुद चीन की BBK इलेक्ट्रोनिक्स ग्रुप के तहत काम करती हैं. BBK इलेक्ट्रोनिक्स ग्रुप के तहत कई कंपनियां आती हैं, जैसे वीवो और रियलमी के नाम भी इसमें शामिल है. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    वनप्लस बंद होने की खबर: CEO ने बताई सच्चाई