Thursday, January 22, 2026
Technology
7 min read

OnePlus 16: 9000mAh बैटरी और 200MP कैमरे वाला धांसू फोन!

Jagran
January 20, 20262 days ago
दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा OnePlus 16, मिल सकता है 9000mAh की बैटरी और 200MP का कैमरा

AI-Generated Summary
Auto-generated

वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 16 पर काम कर रहा है, जिसमें बड़े अपग्रेड की उम्मीद है। इसमें 200MP पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा, 200Hz तक के रिफ्रेश रेट वाली फ्लैट डिस्प्ले और 9000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 6 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus 15 के बाद अब कंपनी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। वनप्लस के इस फोन में कंपनी कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च हो सकता है। वनप्लस के इस फोन के हार्डवेयर को लेकर काफी जानकारी ऑनलाइन सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन हाई-रेजोल्यूशन पेरिस्कोप कैमरा, अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट फ्लैट स्क्रीन और बड़ी ग्लेशियर बैटरी के साथ एंट्री कर सकता है। यहां हम आपको OnePlus 16 को लेकर अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। OnePlus 16 कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले की संभावित डिटेल्स OnePlus 16 स्मार्टफोन को लेकर गैजेट्स360 ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस फोन में 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप-स्टायल टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। यह जानकारी चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने अपने Weibo पोस्ट के जरिए दी है। इस सेंसर के बारे में बताया जा रहा है कि यह वनप्लस 15 स्मार्टफोन से कुछ बड़ा होगा। यह इमेज सेंसर करीब 1/1.x-इंच की रेंज वाला हो सकता है, जो जूम क्वालिटी और लाइट कैप्चर के मामले में काफी इंप्रूव के साथ आएगा। वनप्लस 16 स्मार्टफोन के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन का कैमरा सेटअप Oppo Find N6 वाला हो सकता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में 2 मेगापिक्सल मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर भी मिलेगा, जो कलर एक्यूरेसी और इमेज क्वालिटी इंप्रूवमेंट करेगा। डिस्प्ले, बैटरी और अन्य डिटेल्स इसके साथ ही OnePlus 16 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 200Hz तक हो सकता है। वनप्लस के लेटेस्ट फ्लगैशिप स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यानी अगर ऐसा होता है तो यह इस फोन को मिलने वाला एक और बड़ा अपग्रेड हो सकता है। OnePlus 16 के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो Weibo पर एक दूसरे टिपस्टर Old Chen Air ने दावा किया है कि इस फोन में 9000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वनप्लस 15 में कंपनी ने 7300mAh की बैटरी थी। OnePlus 16 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। ऐसे में कंपनी ने Qualcomm के अपकमिंग फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 6 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारेगी। वनप्लस के इस फोन के बारे में फिलहाल कुछ भी जानकारी ऑफिशियल नहीं है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    OnePlus 16: 9000mAh बैटरी, 200MP कैमरा - जानिए