Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

Ola Electric शेयर में आई तेजी: 10 दिन की गिरावट के बाद क्या है उछाल का कारण?

CNBC TV18
January 21, 20261 day ago
Ola Electric Share Price: लगातार 10वें दिन की गिरावट के बाद आज दौड़ा स्टॉक, जानिए क्या है तेजी का कारण?

AI-Generated Summary
Auto-generated

Ola Electric के शेयरों में लगातार दस दिनों की गिरावट के बाद आज सुधार देखा गया। शेयर ₹32.56 से बढ़कर ₹33.08 तक पहुँच गया, जो लगभग 2% की वृद्धि है। यह उछाल किसी विशेष खबर के बजाय निवेशकों के तकनीकी रुख से आया है। कंपनी के CFO के इस्तीफे के बाद शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

Ola Electric के शेयरों में लगातार 10 दिनों की गिरावट के बाद अचानक उछाल देखने को मिला है. आज सुबह कीमत ₹33.08 पर थी और इस कीमत में लगभग 2% से ऊपर का उछाल देखा गया. By CNBC Awaaz Ola Electric Mobility Share Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric Mobility का शेयर बुधवार (21 जनवरी) की सुबह ट्रेडिंग में हल्की मजबूती के साथ खुला है. खुलने के बाद से शेयर ऊपर की ओर ट्रेड कर रहा है, जो बाजार में शॉर्ट-टर्म तकनीकी सुधार (Intraday Recovery) की तरफ इशारा कर रहा है. Ola Electric का शेयर का 20 जनवरी को क्लोजिंग प्राइस ₹32.56 था जो आज 2% से बढ़कर करीब ₹33.08 के आसपास पहुंचा. Ola Electric EV सेक्टर में मजबूत प्लेयर है, लेकिन हाल के महीनों में ये चुनौतियों का सामना कर रहा है. Broader Markets में उतार-चढ़ाव के बीच Ola Electric में ये उछाल देखने को मिला, जिससे शेयर के कीमत बढ़ गई. इस शेयर में आई मजबूती को किसी कंपनी-विशेष खबर के बजाय इन्वेस्टर्स के तकनीकी रुख से आई है. 10 दिनों से शेयरों में आई गिरावट पिछले 10 ट्रेडिंग सत्रों में Ola Electric के शेयरों में करीब 25% तक की भारी गिरावट देखने को मिली. इस कंपनी के CFO हरिश अभिचंदानी के इस्तीफे के बाद निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई. इस शेयर की कीमत में आए उछाल को शॉर्ट-टर्म माना जा रहा है. हालांकि ये लंबे समय तक टिकेगी या नहीं, यह कंपनी के आने वाले रिजल्ट्स, EV मार्केट की मांग और कोई नई घोषणा पर निर्भर करेगा. कंपनी के CFO ने दिया इस्तीफा लगातार Ola Electric के शेयरों में आई गिरावट के बीच पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए इस कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हरीश अबीचंदानी ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कंपनी ने दीपक रस्तोगी को नया CFO नियुक्त किया गया है. साल की शुरुआत में आई तेजी, फिर आई गिरावट Ola Electric के शेयर में जनवरी महीने की शुरुआत में 20% तक की तेजी देखी गई. लेकिन 5 जनवरी के बाद अचानक इस शेयर में गिरावट देखने को मिली. साल 2025 के अगस्त महीने की लिस्टिंग में Ola Electric ने जिन पांच पूर्ण तिमाहियों में कारोबार किया है, उनमें से चार तिमाहियों में इस कंपनी का रिर्टन नैगेटिव रहा.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Ola Electric शेयर: 10 दिन की गिरावट के बाद तेजी, जानें कारण