Economy & Markets
3 min read
Ola इलेक्ट्रिक शेयर में 10 दिन की भारी गिरावट: बड़े इस्तीफे से निवेशक क्या करें?
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में पिछले 10 दिनों से लगातार गिरावट जारी है, मंगलवार को भी यह 8.92% गिरकर 32.60 रुपये पर आ गया। यह अपने उच्चतम स्तर से 80% तक टूट चुका है। इस गिरावट के बीच चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे की खबर ने बाजार में चिंता बढ़ा दी है।
Ola Electric Share लगातार करीब 10 दिन से गिरता ही जा रहा है और मंगलवार को भी ये भर-भराकर टूटा.
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच ओला इलेक्ट्रिक का शेयर रेड जोन में खुला कुछ ही देर में करीब 7% गिरकर 33 रुपये के लेवल पर आ गया और अंत में 8.92% फिसलकर 32.60 रुपये पर आ गया.
ओला शेयर में जारी इस गिरावट के चलते भाव इसके हाई लेवल 157 रुपये से अब तक 80% टूट चुका है.
बता दें कि इसका आईपीओ प्राइस 76 रुपये था और बाजार में दमदार लिस्टिंग के बाद ये 157 रुपये तक चढ़ा था.
हालांकि, जनवरी की शुरुआत में ये शेयर तूफानी तेजी से भाग रहा था, लेकिन अचानक बीते 10 दिन से इसमें तेज गिरावट आई है.
इस बीच कंपनी द्वारा फाइलिंग में दी गई चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे की खबर से गिरावट और बढ़ गई है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो उनका इस्तीफा मंजूर करके दीपक रस्तोगी को नया CFO बनाया है. हालांकि, इस बड़े विकेट के गिरने का असर शेयर में गिरावट के रूप में दिखा है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
