Economy & Markets
7 min read
Ola Electric शेयर में लगातार 10वें दिन गिरावट: असली वजह क्या है?
CNBC TV18
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर लगातार 10वें दिन गिरे, ऑल-टाइम लो के करीब ₹30.76 पर पहुंचे। मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे को गिरावट का मुख्य कारण बताया जा रहा है। दीपक रस्तोगी को नया CFO नियुक्त किया गया है। IPO प्राइस ₹76 से शेयर आधे से ज्यादा टूट चुका है।
Ola Electric Mobility Share Price: स्टॉक अपने ऑल-टाइम लो ₹30.76 के करीब लौट आया है. यह शेयर लिस्टिंग के बाद के हाई लेवल ₹157 से 78% नीचे है और अपने IPO प्राइस ₹76 से भी आधे से ज्यादा टूट चुका है.
By CNBC Awaaz
Ola Electric Mobility Share Price: Ola Electric Mobility Ltd. के शेयरों में मंगलवार, 20 जनवरी को 4.5% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही स्टॉक में लगातार 10वें दिन गिरावट देखने को मिली और जनवरी की शुरुआत में आई पूरी तेजी अब खत्म हो चुकी है.
सोमवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हरीश अबीचंदानी ने पर्सनल कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
यह इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हुआ और दिन के अंत तक उन्हें उनके दायित्वों से मुक्त कर दिया गया. कंपनी ने यह भी घोषणा की कि दीपक रस्तोगी को नया CFO नियुक्त किया गया है.
जनवरी की शुरुआत में तेजी, फिर लगातार गिरावट
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने 1, 2 और 5 जनवरी को हुई शुरुआती तीन कारोबारी सत्रों में 20% से अधिक की तेजी दिखाई थी. यह उछाल कंपनी की मार्केट शेयर में सुधार की खबरों के चलते आया था. हालांकि, 5 जनवरी के बाद से शेयर लगातार गिरावट के दौर में हैं.
कंपनी ने अब तक 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के लिए अपना शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी नहीं किया है. साथ ही, दिसंबर तिमाही के नतीजे भी अभी घोषित नहीं किए गए हैं.
लिस्टिंग के बाद कमजोर प्रदर्शन
पिछले साल अगस्त में लिस्टिंग के बाद से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने जिन पांच पूर्ण तिमाहियों में कारोबार किया है, उनमें से चार तिमाहियों में नकारात्मक रिटर्न दिया है. दिसंबर में कंपनी तब सुर्खियों में आई थी, जब उसके प्रमोटर Bhavish Aggarwal ने करीब ₹300 करोड़ मूल्य की हिस्सेदारी बेची थी.
कंपनी के अनुसार, यह बिक्री लगभग ₹260 करोड़ के प्रमोटर-लेवल लोन की पूरी अदायगी और पहले गिरवी रखी गई 3.93% हिस्सेदारी को मुक्त कराने के लिए की गई थी, जिससे सभी प्रमोटर प्लेज समाप्त हो गए.
शेयर का ताजा हाल
मंगलवार को ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 4.8% की गिरावट के साथ ₹34 पर कारोबार कर रहे हैं. स्टॉक अपने ऑल-टाइम लो ₹30.76 के करीब लौट आया है. यह शेयर लिस्टिंग के बाद के हाई लेवल ₹157 से 78% नीचे है और अपने IPO प्राइस ₹76 से भी आधे से ज्यादा टूट चुका है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
