Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
5 min read

OLA Electric मैनेजमेंट में हलचल: एक और अधिकारी ने दिया इस्तीफा

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
देर रात OLA Electric के मैनेजमेंट को लेकर आई बड़ी खबर, एक और बड़े अधिकारी का इस्तीफा, आज शेयर पर दिखेगी हलचल?

AI-Generated Summary
Auto-generated

ओला इलेक्ट्रिक में बड़े अधिकारियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) हरीश अभिचंदानी 19 जनवरी 2026 से पद छोड़ेंगे। उनके स्थान पर दीपक रस्तोगी को CFO और की-मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) नियुक्त किया गया है, जो 20 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। इससे पहले CMO और CTPO भी इस्तीफा दे चुके हैं।

इससे पहले, 27 दिसंबर 2024 को कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अनशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर (CTPO) सुवोनिल चटर्जी के भी कंपनी से बाहर होने की जानकारी सामने आई थी. By CNBC Awaaz Ola Electric के मैनेजमेंट को लेकर देर रात एक बड़ी अपडेट आई. कंपनी ने सोमवार को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने Deepak Rastogi को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 20 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. कंपनी के अनुसार, दीपक रस्तोगी की-मैनेजेरियल पर्सनल (KMP) के रूप में भी कार्य करेंगे और सीनियर मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होंगे. कंपनी ने बताया कि Securities and Exchange Board of India (SEBI) के 11 नवंबर 2024 के सर्कुलर के अनुरूप आवश्यक खुलासे एक्सचेंजों को सौंप दिए गए हैं. बोर्ड ने मौजूदा CFO Harish Abichandani के इस्तीफे पर भी संज्ञान लिया है, जो 19 जनवरी 2026 को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद प्रभावी होगा. बोर्ड ने उनके कार्यकाल के दौरान दिए गए योगदान के लिए सराहना दर्ज की. कंपनी ने SEBI नियमों के अनुसार, 19 जनवरी 2026 दिनांकित अबीचंदानी का इस्तीफा पत्र और संबंधित सभी खुलासे भी संलग्न किए हैं. शेयरों का हाल शेयर बाजार में OLA Electric के शेयरों पर दबाव जारी रहा. 1, 2 और 5 जनवरी को कुल 21% की तेजी के बाद, स्टॉक लगातार नौवें सत्र में गिरा और इस अवधि में करीब 19% टूट चुका है. सोमवार को शेयर ₹35.73 पर बंद हुआ, जो 4% से ज्यादा की गिरावट दर्शाता है. हाल में किस-किस ने दिया इस्तीफा इससे पहले, 27 दिसंबर 2024 को कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) अनशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर (CTPO) सुवोनिल चटर्जी के भी कंपनी से बाहर होने की जानकारी सामने आई थी.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    OLA Electric: एक और बड़े अधिकारी का इस्तीफा, शेयर पर असर?