Politics
5 min read
बीजेपी अध्यक्ष बनने से पहले नितिन नबीन की Z श्रेणी सुरक्षा: क्या है खास?
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
नितिन नबीन को बीजेपी अध्यक्ष बनने से पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है। अब CRPF के कमांडो उनकी सुरक्षा करेंगे, जिसमें चौबीसों घंटे हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। यह कदम उनकी बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उठाया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे नितिन नबीन को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. MHA सूत्रों के मुताबिक यह सुरक्षा कुछ दिन पहले ही प्रदान की गई है. नितिन नबीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो संभालेंगे.
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से तैयार की गई थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. रिपोर्ट में संभावित खतरों को देखते हुए उच्च स्तरीय सुरक्षा की सिफारिश की गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा को मंजूरी दी.
यह भी पढ़ें: LIVE: तीन मंदिरों में दर्शनों के बाद अब गुरुद्वारा पहुंचे नितिन नबीन, थोड़ी देर में संभालेंगे पदभार
Z कैटेगरी सुरक्षा देश में दी जाने वाली प्रमुख सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक मानी जाती है. इसके तहत व्यक्ति के साथ चौबीसों घंटे हथियारबंद सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें क्लोज प्रोटेक्शन टीम, एस्कॉर्ट वाहन और अन्य सुरक्षा इंतजाम शामिल होते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की राजनीतिक गतिविधियां और सार्वजनिक कार्यक्रम बढ़ने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें: 'स्लो बॉल से कैच पकड़वाने की चलते थे चाल...', दोस्त ने खोले नितिन नबीन के पन्ने, क्रिकेट की स्ट्रेटजी से राजनीति के शिखर तक
गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था में आगे भी बदलाव किया जा सकता है.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
