Thursday, January 22, 2026
Breaking News
19 min read

Nifty एक्सपायरी पर इन स्टॉक्स में देखें तेजी: Tata Capital, Havells, Ola Electric

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
Stocks to Watch: Nifty की एक्सपायरी; Tata Capital, Havells और Ola Electric समेत इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल!

AI-Generated Summary
Auto-generated

आज निफ्टी की एक्सपायरी के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। टाटा कैपिटल, हैवेल्स और सीएट के तिमाही नतीजों में वृद्धि देखी गई, जबकि आईटीसी होटल्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई अन्य कंपनियाँ भी आज अपने नतीजे जारी करेंगी। ओला इलेक्ट्रिक ने नया सीएफओ नियुक्त किया और एचपीसीएल ने एलएनजी खरीद समझौता किया।

Stocks to Watch: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में रौनक के संकेत मिल रहे हैं। चूंकि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 19 जनवरी को सेंसेक्स (Sensex) 324.17 प्वाइंट्स यानी 0.39% की फिसलन के साथ 83,246.18 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 108.85 प्वाइंट्स यानी 0.42% की गिरावट के साथ 25,585.50 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे आईटीसी होटल्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, साइएंट डीएलएम, गुजरात गैस, इंडियामार्ट इंटरमेश, जम्मू और कश्मीर बैंक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, रैलीस इंडिया, एसआरएफ, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूनाइटेड स्पिरिट्स और विक्रम सोलर आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी। इन कंपनियों के नतीजे जारी LTIMindtree Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर एलटीआईमाइंडट्री का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 11.7% गिरकर ₹959.6 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 11.6% उछलकर ₹10,781 करोड़ पर पहुंच गया। नए लेबर कोड के चलते कंपनी को ₹590.3 करोड़ का झटका लगा। Tata Capital Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कैपिटल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 20.4% बढ़कर ₹1,264.7 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) 20.5% उछलकर ₹3,314.8 करोड़ पर पहुंच गया। Havells Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर हैवेल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8% बढ़कर ₹300.8 करोड़ और रेवेन्यू 14.3% उछलकर ₹5,587.9 करोड़ पर पहुंच गया। Ceat Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सीट का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 60.4% बढ़कर ₹155.8 करोड़ और रेवेन्यू 26% उछलकर ₹4,157 करोड़ पर पहुंच गया। नतीजे के साथ-साथ बोर्ड ने चेन्नई में स्थित प्लांट में ₹1314 करोड़ के निवेश के साथ कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्रस्ताव रखा है। Oberoi Realty Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ओबेराय रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 0.7% बढ़कर ₹622.6 करोड़ और रेवेन्यू 5.8% उछलकर ₹1,492.6 करोड़ पर पहुंच गया। Bansal Wire Industries Q3 (Consolidated YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर बंसल वायर इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 3.8% बढ़कर ₹43.3 करोड़ और रेवेन्यू 11.3% उछलकर ₹1,029 करोड़ पर पहुंच गया। Sai Silks (Kalamandir) Q3 (YoY) दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर साई सिल्क्स (कालामंदिर) का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 17.1% गिरकर ₹38.1 करोड़ और रेवेन्यू 8.3% फिसलकर ₹411.3 करोड़ पर आ गया। Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी खास नजरें Aditya Birla Fashion and Retail सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एक निवेशक ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल में 3% तक हिस्सेदारी बेच सकता है। यह डील करीब $3.2 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹65.78 है। Aditya Birla Lifestyle Brands सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एक निवेशक ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिरला लाइफस्टाइल ब्रांड्स में 3% तक हिस्सेदारी बेच सकता है। यह डील करीब $4.3 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹106.4 है। UPL यूपीएल की सहायक कंपनी एडवांटा एंटरप्राइजेज ने आईपीओ का ड्राफ्ट दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 3.61 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे, जिसमें 2.81 करोड़ शेयर यूपीएल बेचेगी। इस इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा। Ola Electric Mobility ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बोर्ड ने 20 जनवरी से दीपक रस्तोगी को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। Hindustan Petroleum Corporation हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने एडीएनओसी गैस की सहायक कंपनी संयुक्त अरब अमीरात की अबू धाबी गैस लिक्विफैक्शन कंपनी (एएलएनजी) के साथ 10 साल के लिए लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) की खरीदारी के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम को गुजरात के छारा में स्थित अपने 50 लाख टन सालाना क्षमता वाले एलएनजी स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन टर्मिनल पर एलएनजी मिलेगी। Amber Enterprises India अंबर एंटरप्राइजेज को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से जेवर हवाई अड्डे के पास सेक्टर 8 में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने के लिए 100 एकड़ भूमि मिली है। इसके अलावा कंपनी की एक अहम सहायक कंपनी आईएल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स (इंडिया) की सहायक कंपनी एसेंट-के सर्किट को भी डेवलपमेंट अथॉरिटी से हवाई अड्डे के पास सेक्टर 10 में एक अलग मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने के लिए 16 एकड़ जमीन मिली है। इन दोनों फैसिलिटीज में ₹6785 करोड़ का निवेश होगा। Archean Chemical Industries आर्कियन केमिकल के बोर्ड ने रामप्रवीण स्वामीनाथन को 22 जनवरी से पांच वर्षों के लिए कंपनी का एमडी नियुक्त किया है। Deepak Nitrite दीपक नाइट्राइट की सहायक कंपनी दीपक केम टेक ने गुजरात के दहेज में अपना नाइट्रेशन और दूसरा हाइड्रोजनीकरण प्लांट चालू कर दिया है। इस प्लांट पर कुल ₹85 करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर होगा।। Capri Global Capital कैप्री ग्लोबल कैपिटल के सीईओ मोनू रत्रा ने 19 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है। Sanghvi Movers सांघवी मूवर्स की सहायक कंपनी सांघवी मूवर्स बोत्सवाना प्रोप्राइटरी को जिंदल एनर्जी बोत्सवाना (प्राइवेट कंपनी) से $43 लाख का ठेका मिला है। बल्क डील्स Tribhovandas Bhimji Zaveri मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने त्रिभोवंदास भीमजी जावेरी के 5.28 लाख शेयर (0.79% इक्विटी) प्रति शेयर ₹165.54 के भाव से ₹8.75 करोड़ में बेच दिए। दिसंबर 2025 तक मालाबार गोल्ड की कंपनी में 2.89% हिस्सेदारी थी। Greenleaf Envirotech यूनिकॉर्न फंड ने ग्रीनलीफ एनवायरोटेक के 31,000 शेयर (0.52% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹147.89 रुपये के भाव से ₹45.84 लाख में बेचे हैं। दिसंबर 2025 तक यूनिकॉर्न फंड की ग्रीनलीफ में 1.69% हिस्सेदारी थी। Gabion Technologies India पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग की अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट फंड पीईएसबी अल्फा फंड ने गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया के 99,200 इक्विटी शेयर (0.73% हिस्सेदारी) प्रति शेयर ₹91.92 के भाव पर ₹91.18 लाख में खरीद लिए। एक्स-डेट आज बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एनएलसी इंडिया के डिविडेंड की एक्स-डेट है। F&O Ban आज सेल (SAIL) और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। स्टॉक मार्केट में आज के लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Nifty एक्सपायरी: Tata Capital, Havells, Ola Electric शेयर पर नजर