Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
13 min read

निफ्टी 25000: 22 जनवरी को बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स की राय

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
Nifty Outlook: 25000 का लेवल बचा, अब 22 जनवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल? जानिए एक्सपर्ट से

AI-Generated Summary
Auto-generated

निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव के बीच 200-DMA स्तर पर दबाव देखा गया। 25,000 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है, जिसके नीचे जाने पर 24,587 तक गिरावट संभव है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार में असमंजस है और 25,150 के ऊपर टिकना चुनौती है। निफ्टी बैंक में भी कमजोरी आई है, 59,800 के ऊपर ही सुधार की उम्मीद है।

Nifty Outlook: निफ्टी के लिए अब 200-डे मूविंग एवरेज सबसे अहम स्तर बन गया है। दिन के निचले स्तर से करीब 250 अंकों की रिकवरी के बावजूद बाजार में तेजी को लेकर भरोसा कमजोर ही नजर आया, जिसकी झलक बुधवार की ट्रेडिंग में साफ दिखी। एक ही दिन में भारी उतार-चढ़ाव बुधवार को निफ्टी ने एक ही सत्र में 25,141 से 24,919 तक गिरावट देखी। फिर 25,300 तक रिकवर किया। आखिर में 75 अंकों की गिरावट के साथ 25,150 पर बंद हुआ। जैसे ही इंडेक्स 25,300 के पास पहुंचा, फिर से बिकवाली शुरू हो गई। नतीजतन, निफ्टी दिन के निचले स्तर से ऊपर तो बंद हुआ, लेकिन दिन के उच्च स्तर से काफी नीचे और लगभग उसी स्तर पर क्लोज हुआ, जहां से ट्रेडिंग शुरू हुई थी। 200-DMA भी सुरक्षित नहीं बुधवार की चाल ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल 200-DMA भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता। हालांकि, नीचे की तरफ 25,000 का स्तर सबसे अहम सपोर्ट बनकर उभरा है। अगर निफ्टी इस स्तर के नीचे फिसलता है, तो फिर 30 सितंबर के स्विंग लो 24,587 की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है। यहीं से इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई की ओर अपनी चाल शुरू की थी। नतीजों पर बाजार का सख्त रुख मौजूदा माहौल में बाजार का सेंटीमेंट ऐसा बना हुआ है कि औसत से बेहतर नतीजों पर भी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में गुरुवार का ट्रेडिंग सत्र नतीजों के रिएक्शन के लिहाज से काफी अहम रहने की संभावना है। गुरुवार को Eternal, Dr Reddy’s, Canara HSBC Life, EPack PreFab, HPCL, KEI Industries, UTI AMC जैसे शेयरों में नतीजों के बाद हलचल देखने को मिल सकती है। इसके अलावा Aditya Birla Sun Life AMC, Coforge, Cyient, DLF, Indian Bank, Premier Energies, Zee Entertainment, V-Mart Retail और Zensar Tech जैसी कंपनियां भी अपने नतीजे जारी करेंगी, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी में फिलहाल ऊपर की चाल सीमित दिख रही है। चार्ट पर 'स्पिनिंग बॉटम' जैसा पैटर्न बन रहा है, जो बाजार में असमंजस को दिखाता है। किसी साफ बुलिश रिवर्सल के संकेत नहीं हैं, ऐसे में आगे और गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उनके मुताबिक 50-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (WEMA) 24,900-24,800 के आसपास तत्काल सपोर्ट बन सकता है, जबकि बुधवार का हाई 25,300 अब मजबूत रेजिस्टेंस बन चुका है। 25,150 के ऊपर टिकना अब भी चुनौती HDFC Securities के नागराज शेट्टी का मानना है कि बाजार का अंडरलाइंग ट्रेंड अभी भी कमजोर है। निफ्टी के लिए 25,150 के अहम स्तर के ऊपर टिकना मुश्किल हो रहा है। अगर इंडेक्स 24,900 के नीचे फिसलता है तो निकट अवधि में 24,500 तक गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, अगर निफ्टी 25,200 के ऊपर मजबूती से बना रहता है, तो आगे की ओर रिकवरी की गुंजाइश बन सकती है। 25,125 के नीचे फिसलने पर बढ़ सकता है दबाव LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी कई हफ्तों बाद पहली बार इंट्राडे आधार पर 200-DMA के नीचे फिसला है। आमतौर पर जब 200-DMA को चुनौती मिलती है, तो बाजार में हलचल बढ़ जाती है। रूपक डे के मुताबिक, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 25,125 का स्तर अहम सपोर्ट है। अगर इंडेक्स इस स्तर के नीचे निर्णायक रूप से टूटता है, तो बाजार में घबराहट बढ़ सकती है । ऊपर की ओर बात करें तो निफ्टी के लिए 25,200 का स्तर क्लोजिंग बेसिस पर बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है। निफ्टी बैंक ने भी बढ़ाया दबाव पिछले करीब दो हफ्तों तक निफ्टी बैंक ने निफ्टी की गिरावट को संभाल कर रखा था, लेकिन 60,000 के स्तर को छूने के बाद इस इंडेक्स में भी तेज कमजोरी आई है। बुधवार के बंद भाव तक निफ्टी बैंक अपने रिकॉर्ड हाई 60,437 से करीब 1,600 अंक नीचे आ चुका है और 59,500 व 59,000 जैसे अहम सपोर्ट लेवल से भी काफी दूर चला गया है। 59,800 के ऊपर ही बदलेगा ट्रेंड LKP Securities के वत्सल भुव के मुताबिक, फॉलो-अप सेशन में निफ्टी बैंक का 50-डे SMA के नीचे जाना यह संकेत देता है कि अब बेयर्स का दबदबा बढ़ रहा है। हालांकि, एक राहत की बात यह है कि इंडेक्स अब भी 59,700 के अहम सपोर्ट को थामे हुए है। उनके मुताबिक, 59,800 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर ही बुलिश रुख अपनाना चाहिए, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कमजोरी का माहौल बना रह सकता है। Stocks to Watch: गुरुवार 22 जनवरी को इन 11 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    निफ्टी 25000 लेवल: 22 जनवरी को चाल, एक्सपर्ट राय