Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में 15% की बड़ी गिरावट: तिमाही नतीजों का असर

Moneycontrol Hindi
January 20, 20262 days ago
Stock Crash: आईटी कंपनी का शेयर 15% धड़ाम, दिसंबर तिमाही में 23% घटा मुनाफा, रेवेन्यू भी रहा सपाट

AI-Generated Summary
Auto-generated

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर दिसंबर तिमाही के खराब नतीजों के बाद 15% गिरे। कंपनी का मुनाफा 23% घटकर 63 करोड़ रुपये रहा, जिसका मुख्य कारण लेबर कोड के चलते 35 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च था। रेवेन्यू लगभग सपाट रहा। नतीजों के बाद शेयर में भारी बिकवाली देखी गई।

Newgen Software Share Price: आईटी सेक्टर की कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयरों में मंगलवार 20 जनवरी को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% से भी अधिक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई, जिसके बाद निवेशकों में इसके शेयरों को बेचने की होड़ दिखी। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही से 23.2 फीसदी घटकर 63 करोड़ रुपये रहा। इसकी पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 82 करोड़ रुपये रहा था। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने बताया कि नए लेबर कोड के चलते इस तिमाही में करीब 35 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च पड़ा, जिससे मुनाफे पर सीधा असर पड़ा। कंपनी के मुताबिक, अगर इस एकमुश्त असर को हटा दिया जाए, तो तिमाही आधार पर मुनाफा बेहतर होता। रेवेन्यू के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा और यह 400 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही के 401 करोड़ रुपये के करीब ही है। यानी टॉपलाइन ग्रोथ लगभग नहीं के बराबर रही, जिसने बाजार की चिंता बढ़ा दी। हालांकि, ऑपरेशनल स्तर पर कुछ सुधार देखने को मिला। कंपनी का EBIT (ब्याज और कर से पहले की आय) तिमाही आधार पर 3.1% बढ़कर ₹97 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹94.4 करोड़ था। इसके साथ ही EBITDA मार्जिन भी 70 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 24.2% हो गया, जो पिछली तिमाही में 23.5% था। इससे संकेत मिलता है कि लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल दक्षता में सुधार हुआ है। भौगोलिक इलाकों के लिहाज से देखें तो न्यूजेन सॉफ्टवेयर के भारत कारोबार में गिरावट आई और यह ₹117.8 करोड़ से घटकर ₹115.4 करोड़ रह गया। EMEA (यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका) इलाके में रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा और ₹123.6 करोड़ पर बना रहा। वहीं, एशिया-पैसिफिक में मामूली सुधार दिखा और रेवेन्यू 63.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये हो गया। अमेरिका (US) कारोबार से होने वाली आय भी हल्की बढ़त के साथ ₹95 करोड़ से ₹96 करोड़ पहुंच गई। नतीजों के बाद शेयर बाजार पर दबाव साफ नजर आया। मंगलवार को कारोबार के दौरान न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर करीब 15% गिरकर 627.25 रुपये के स्तर पर आ गए। लंबी अवधि की बात करें तो यह स्टॉक पहले से ही दबाव में है और पिछले 12 महीनों में करीब 57% टूट चुका है। यह भी पढ़ें- Share Market Crash: शेयर बाजार इन 8 कारणों से लुढ़का, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी भी 25,400 के नीचे डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    न्यूजेन सॉफ्टवेयर शेयर: 15% गिरावट, मुनाफा 23% घटा