Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

Netweb Tech Q3: 147% मुनाफा उछाल के साथ कंपनी का अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही प्रदर्शन

CNBC TV18
January 18, 20264 days ago
Netweb Tech Q3 Results: कंपनी का अब तक का सबसे बेहतरीन तिमाही प्रदर्शन, मुनाफा 147% उछला, कल शेयर पर रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

Netweb Technologies ने दिसंबर तिमाही में 147% की वृद्धि के साथ ₹73.31 करोड़ का मुनाफा दर्ज कर, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ऑपरेटिंग आय 141% बढ़कर ₹804.93 करोड़ हुई। AI सिस्टम्स का राजस्व में सबसे बड़ा योगदान रहा। शेयर में शुक्रवार को 6% की तेजी देखी गई।

Netweb Tech Q3 Results: दिसंबर 2025 तक के नौ महीनों में Netweb Technologies का PAT ₹135.22 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹71.14 करोड़ से 90.1% अधिक है. इस अवधि में ऑपरेटिंग कमाई 92% बढ़कर ₹1,409.86 करोड़ पहुंच गई. By CNBC Awaaz Q3 Results: Netweb Technologies India Ltd ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) में अब तक का सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है. कंपनी का नेट मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 146.7% बढ़कर ₹73.31 करोड़ (₹733.1 मिलियन) हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹29.72 करोड़ था. क्रमिक आधार पर भी मुनाफा 133.2% बढ़ा है. तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग कमाई ₹804.93 करोड़ रही, जो YoY 141% और QoQ 165% की जोरदार ग्रोथ को दर्शाती है. वहीं, कुल कमाई ₹811.56 करोड़ रही, जबकि Q3 FY25 में यह ₹335.55 करोड़ थी. कमाई के बाकी आंकड़े EBITDA प्रदर्शन की बात करें तो ऑपरेटिंग EBITDA 127.1% YoY बढ़कर ₹97.95 करोड़ हो गया. हालांकि, EBITDA मार्जिन 12.2% रहा, जो पिछले साल 12.9% था. क्रमिक आधार पर EBITDA 115.4% बढ़ा, लेकिन मार्जिन पिछली तिमाही के 15% से घटा है. दिसंबर 2025 तक के नौ महीनों में Netweb Technologies का PAT ₹135.22 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹71.14 करोड़ से 90.1% अधिक है. इस अवधि में ऑपरेटिंग कमाई 92% बढ़कर ₹1,409.86 करोड़ पहुंच गई. कंपनी ने दिसंबर 2025 के अंत में ₹190.08 करोड़ का नेट डेट बताया है. रेवेन्यू में AI सिस्टम्स का योगदान सबसे अधिक रहा, Q3 FY26 की कमाई में 64.2% और 9 महीनों की अवधि में 47.6% हिस्सेदारी के साथ. शेयर बाजार में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिली. Netweb Technologies India के शेयर शुक्रवार, 16 जनवरी के सेशन में करीब 6% की तेजी के साथ बंद हुए. स्टॉक ने साल की शुरुआत से अब तक लगभग 10% का रिटर्न दिया है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Netweb Tech Q3: 147% मुनाफा उछाल, बेहतरीन तिमाही