Entertainment
7 min read
Netflix पर नई कोरियन सीरीज का जलवा, 8.3 IMDb रेटिंग के साथ टॉप पर
Jagran
January 18, 2026•4 days ago
-1768738080935_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
नेटफ्लिक्स पर 12 एपिसोड की नई कोरियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज 'कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड' रिलीज़ हुई है। इसमें एक महिला उद्यमी और उसके बहुभाषी अनुवादक के बीच विपरीत विचारों के बावजूद पनपते प्यार को दर्शाया गया है। रिलीज होते ही यह सीरीज ट्रेंडिंग में आ गई और IMDb पर 8.3 की रेटिंग प्राप्त की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स हमेशा से कोरियन ड्रामा के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। इस कड़ी में हाल ही में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 एपिसोड वाली एक नई के-ड्रामा वेब सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है। ओटीटी पर आते ही इस सीरीज ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है और टॉप ट्रेंडिंग में खुद के लिए जगह फिक्स कर ली है।
सिर्फ इतना ही नहीं इस कोरियन वेब सीरीज को आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से भी पॉजिटिव रेटिंग मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां नेटफ्लिक्स (Netflix) की कौन सी नई सीरीज के बारे में बात की जा रही है।
नेटफ्लिक्स पर छाई ये के ड्रामा
16 जनवरी को इस कोरियन ड्रामा वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है, जिसका जॉनर रोमांटिक कॉमेडी है। इस सीरीज में एक बिग कंपनी की महिला एंटरप्रेन्योर और उसके मेल ट्रांसलेटर की कहानी को दिखाया गया है। लड़की को एक ऐसे ट्रांसलेटर की जरूरत होती है, जो एक से ज्यादा भाषा का ज्ञान रखता हो। एक लड़का उसका मिलता है और वह उसे अपनी कंपनी के लिए हायर कर लेती है।
यह भी पढ़ें- OTT Release: शाहिद करेंगे 'फर्जीवाड़ा', फुलेरा में फिर बैठेगी 'पंचायत', 2026 में लौटेंगे 6 वेब सीरीज के नए सीजन
ये दोनों बेशक एक ही कंपनी के लिए काम करते हैं, लेकिन इन दोनों विचार एक दूसरे से एक दम विपरीत हैं, जिसकी वजह से इनमें नहीं बनती है। जैसे-जैसे सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है इन दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगती हैं और फिर प्यार में होने लगता है। हालांकि, सीरीज में आपको कई मौके कॉमेडी पंच लाइन्स भी देखने को मिलेंगी, जो आपको एंटरटेन करने का काम करेंगी।
आपको बता दें कि यहां नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट के-ड्रामा वेब सीरीज कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड (Can This Love Be Translated) के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जिसमें किम सेओन-हो और गो यंग जंग जैसे कोरियन सुपरस्टार्स ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है। आप कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड को नेटफ्लिक्स हिंदी भाषा में भी स्ट्रीम कर सकते हैं।
कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड की आईएमडीबी रेटिंग
नेटफ्लिक्स पर आते ही कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड ने ट्रेंडिंग में नंबर-3 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। इस कोरियन सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसे आईएमडीबी की तरफ से मिली 8.3/10 की पॉजिटिव रेटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
