Entertainment
8 min read
नयनतारा और तृषा कृष्णन साथ में, फैंस हुए हैरान!
News18 Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियाँ नयनतारा और तृषा कृष्णन ने सालों बाद साथ में तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को चौंका दिया है। दोनों को एक यॉट पर सनसेट का आनंद लेते हुए देखा गया। पहले इनके बीच अनबन की खबरें थीं, पर अब इनकी दोस्ती देखकर फैंस खुश हैं और इन्हें साथ में फिल्म में देखने की उम्मीद जता रहे हैं।
नयनतारा और तृषा कृष्णन, दक्षिण भारत की दो सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियां, हाल ही में एक साथ आउटिंग पर नजर आईं. उनकी साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस को इन दोनों को एक साथ पोज करते देखना काफी सरप्राइजिंग लगा, खासकर इसलिए क्योंकि कई साल पहले इनके बीच मनमुटाव की खबरें आई थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की, हालांकि तृषा ने एक बार साफ किया था कि उनके बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं था. अब, फैंस इनकी साथ की तस्वीरें देखकर हैरान और खुश हैं और इसे 'अनएक्सपेक्टेड ट्रीट' कह रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
सोमवार को नयनतारा और तृषा कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर की, जिसमें दोनों एक खूबसूरत सनसेट के बैकग्राउंड में यॉट पर रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. दोनों एक्ट्रेसेज मुस्कुराते हुए और अच्छा समय बिताते हुए दिखीं, और उनकी दोस्ती साफ नजर आ रही थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
तस्वीरों के कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर की गई. नयनतारा वी-नेक ब्लैक टॉप और जींस में नजर आईं, वहीं तृषा ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और जींस में दिखीं. फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए और अपनी हैरानी जाहिर की. एक कमेंट में लिखा गया, "वो रीयूनियन जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे थे! ओएमजी, नयनतारा और तृषा साथ में!" (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
वहीं एक अन्य ने लिखा, "कितना अच्छा लग रहा है दोनों क्वीन को साथ देखना." तीसरे कमेंट में लिखा गया, "सबसे अनएक्सपेक्टेड पोस्ट," जबकि एक फैन ने लिखा, "मेरी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा." एक और फैन ने लिखा, "सोचा था ये AI है, लेकिन नयन के अकाउंट पर चेक करने के बाद कन्फर्म हुआ." वहीं एक फैन ने पूछा, "मैम, क्या हमें आप दोनों को किसी स्ट्रॉन्ग फीमेल ओरिएंटेड फिल्म में साथ देखने को मिलेगा?" (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
2008 की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, तृषा और नयनतारा के बीच तमिल फिल्म 'कुरुवी' को लेकर अनबन हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को फिल्म में देवी के रोल के लिए चुना गया था, लेकिन आखिरकार तृषा को रोल मिल गया. हालांकि इस प्रोफेशनल विवाद की खबरें खूब फैलीं, तृषा ने एक बार इन अफवाहों को नकार दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
तृषा ने अपने और नयनतारा के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब देने का फैसला किया. इंडिया ग्लिट्ज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ज्यादातर बातें मनगढंत थीं और उनके बीच ऐसा कोई मुद्दा नहीं था. उन्होंने माना कि कुछ मनमुटाव जरूर था, लेकिन वो प्रोफेशनल लाइफ को लेकर नहीं था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @nayanthara)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
