Technology
5 min read
आ रहा है 200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी वाला नया 5G फोन
Jagran
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
iQOO जल्द ही iQOO 15R नामक एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस फोन में 200MP का मुख्य रियर कैमरा, 7600mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट भी होगा। लॉन्च फरवरी में हो सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल iQOO ने अपना फ्लैगशिप फोन iQOO 15 लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने अपने एक और अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया है। जी हां, अब कंपनी अपनी iQOO 15 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी टॉप-एंड स्मार्टफोन के बाद अब iQOO 15R के नाम से अपना अगला डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने लॉन्च से पहले डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीजर पोस्ट में दिखा डिजाइन
दरअसल iQOO इंडिया के CEO निपुण मार्या ने एक पोस्ट के जरिए फोन को टीज किया है। साथ ही पोस्ट में लिखा है कि 'Power that fits just right'। साथ ही टीजर पोस्ट में फोन के पिछले डिजाइन को दिखाया गया है जिसमें चेकर पैटर्न, मेटल फ्रेम और डुअल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है।
iQOO 15R में मिल सकते हैं ये फीचर्स
टीजर पोस्ट में फोन का डिजाइन iQOO Z11 Turbo जैसा लग रहा है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस में 6.59-इंच 1.5K 144Hz AMOLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है। साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट भी मिल सकता है।
200MP रियर कैमरा और बड़ी बैटरी
इतना ही नहीं इस डिवाइस में 200MP रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। फोन में IP68 + IP69 रेटिंग और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7600mAh बैटरी भी मिल सकती है।
iQOO 15R कब तक होगा लॉन्च?
अन्य iQOO स्मार्टफोन्स की तरह अपकमिंग iQOO 15R को भी आप iQOO इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा Amazon.in से खरीद पाएंगे। उम्मीद है कि यह फोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है और हमें जल्द ही फोन की लॉन्च डेट सहित अन्य डिटेल्स मिल सकती हैं।
(सोर्स: निपुण मार्या)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
