Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
3 min read

नवी मुंबई का छिपा रत्न: वाशी से आधे दाम पर, 10 साल में बंपर रिटर्न

Zee Business
January 19, 20263 days ago
आज वाशी से आधे दाम, लेकिन 10 साल में बंपर रिटर्न तय, नवी मुंबई प्रॉपर्टी मार्केट में डार्क हॉर्स है ये इलाका

AI-Generated Summary
Auto-generated

नवी मुंबई का पनवेल रियल एस्टेट में लंबी अवधि के निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प के रूप में उभर रहा है। अटल सेतु, एयरपोर्ट और मेट्रो कनेक्टिविटी से प्रेरित होकर, यह इलाका स्थिर वृद्धि दिखा रहा है। 2021 में ₹10,650 प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2025 में ₹12,900 प्रति वर्ग फुट होने का अनुमान है। यह अन्य विकसित क्षेत्रों की तुलना में किफायती है, जो इसे भविष्य के लिए आकर्षक बनाता है।

नवी मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट ने पिछले कुछ वक्त में 360 डिग्री का टर्न ले लिया है. अटल सेतु, नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो कनेक्टिविटी ने इसे एक हाई वैल्यू हॉटस्पॉट बना दिया है. नवी मुंबई के कुछ इलाके बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं लेकिन, एक ऐसा इलाका है जहां आप आज पैसा लगाकर अगले 10 साल के लिए भूल सकते हैं. इस कारण इसे लंबी रेस का घोड़ा कहा गया है. Investoxpert के RealX Stats की रिपोर्ट के मुताबिक नवी मुंबई का पनवेल निवेश का एक सुरक्षित लॉन्ग टर्म विकल्प बनकर उभर रहा है. RealX Stats के मुताबिक इस इलाके में प्रॉपर्टी के दाम रातों-रात नहीं बल्कि स्थिर, मजबूत बढ़त देखी है. 2021 में पनवेल में औसत भाव 10650 रुपए प्रति वर्ग फुट था, जो साल 2025 में बढ़कर 12900 रुपए प्रति वर्ग फुट तक हो गया है. हालांकि, कीमत की धीमी गति पूरी तस्वीर पेश नहीं करते हैं. नवी मुंबई के सीवुड्स में दाम 32,400 रुपए प्रति स्क्वायर फीट और वाशी जैसे इलाके में दाम 28,300 रुपए प्रति स्क्वायर फीट हो गए हैं. ऐस में यह इलाके आम आदमी की पहुंच से काफी दूर हो गया है, जिससे आने वाले वक्त में पनवेल को फायदा हो सकता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    नवी मुंबई प्रॉपर्टी: वाशी से आधे दाम, बंपर रिटर्न