Politics
33 min read
नोएडा इंजीनियर मौत केस: जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की सेवाएं समाप्त
TV9 Bharatvarsh
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
जयपुर में तेल टैंकर पलटने से आग लग गई। भारत न्यूजीलैंड से एक दिवसीय मैच हार गया। पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न्योता दिया। किश्तवाड़ में मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए। नोएडा में स्कूल खुले, लेकिन समय बदला गया।
नोएडा इंजीनियर मौत केस: जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की सेवाएं समाप्त
नोएडा इंजीनियर मौत मामले में नोएडा ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार की सेवाएं तुरंत प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं और सेक्टर-150 में ट्रैफिक से जुड़े काम के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.
दिल्ली जयपुर हाइवे पर केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर की भिड़ंत
जयपुर दिल्ली हाइवे 48 पर कोटपूतली के पावटा के पास रविवार रात 9 बजे केमिकल को भरे टैंकर और ट्रेलर की टक्कर हो जाने के बाद हाइवे पर कोहराम मच गया. देखते ही देखते केमिकल में आग लग गई और केमिकल दूर-दूर तक फैल गया.
मुजफ्फरनगर: SIR ड्यूटी से गायब रहने पर 4 BLO को नोटिस
यूपी के मुजफ्फरनगर में एसआईआर ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के आरोप में चार बीएलओ को रविवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डीएम उमेश मिश्रा ने उनसे तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है. बीएलओ से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सेना के तीन जवान घायल
जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच छिड़ी मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के मेंढर में PIA लिखा गुब्बारा मिला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर में PIA लिखा गुब्बारा मिला है. मेंढर के गोहलड़ चौकी इलाके में गुब्बारा मिला है. शुक्रवार को भी इसी इलाके में गुब्बारा मिला था.
नोएडा में कल से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
नोएडा में कल से सभी स्कूल खुलेंगे. जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. मगर घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. कल से स्कूलों का बदला हुआ समय लागू होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी कक्षाएं चलेंगी. अगले आदेश तक नया समय लागू रहेगा.
इंदौर वन-डे: कोहली का शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराया
विराट कोहली के शतक के बावजूद इंदौर वन-डे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 296 रन ही बना सकी.
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दबाव के बावजूद भी पीएम मोदी ने देशहित में बड़े फैसले लिए. उन्होंने कहा कि इसमें रूस से तेल खरीद का फैसला भी शामिल है.
ताज लैंड्स होटल पहुंचे एकनाथ शिंदे, नगरसेवकों को करेंगे संबोधित
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल पहुंचे. यहां वो नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करेंगे.
तेजस्वी यादव बन सकते हैं RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
तेजस्वी यादव राजद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन सकते हैं. तेजस्वी यादव ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक बुलाई है.
पटना: NEET छात्रा मौत मामले में अस्पताल पहुंची SIT की टीम
नीट छात्रा की मौत मामले को लेकर SIT की टीम पटना के राजेन्द्र नगर प्रभात मेमोरियल अस्पताल पहुंची है. पटना सदर अभिनव कुमार ने मीडिया के सवालों से भागते हुए नजर आए. सबसे पहले उन्होंने ही दुष्कर्म की बात को बगैर रिपोर्ट आए खारिज किया था. अब कह रहे हैं, सभी बिंदुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं, जो तथ्य आएगा आप लोगों के साथ शेयर करेंगे.
झारखंड में बस पलटने से पांच लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
झारखंड के लातेहार जिला के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में आज शाम हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा बस पलटने के कारण हुआ. बस में सवार सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.
मुंबई: घर की खिड़की पर सऊदी अरब का झंडा, लोगों ने जताया विरोध
नवी मुंबई के उल्वे में एक सोसाइटी के घर की खिड़की पर सऊदी अरब का झंडा देखा गया है. स्थानीय नागरिकों ने इसको लेकर विरोध जताया. नागरिकों ने इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर इसका विरोध किया. उलवा पुलिस मौके पर पहुंची है.
राहुल गांधी कल सुलतानपुर कोर्ट में हो सकते हैं पेश
राहुल गांधी की कल सुलतानपुर कोर्ट में पेशी हो सकती है. सुलतानपुर कोर्ट ने मानहानि के मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया था. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा है.
राहुल गांधी कल तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे रायबरेली
राहुल गांधी कल तीन दिवसीय दौरे पर रायबरेली जाएंगे. कल लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए पहुंचेंगे. भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 20 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. राहुल नगर पालिका अध्यक्ष के घर जाएंगे. ऊंचाहार के रोहनिया में मनरेगा चौपाल करेंगे. 21 जनवरी को भुएमऊ गेस्ट हाउस में मीटिंग करेंगे. गेस्ट हाउस में सीनियर लीडरों से भी मिलेंगे.
गोलियों की आवाज से गुंज उठा लखनऊ, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 10 से 15 दबंगों ने गोलियों की बौछार कर दी. गोलियों के साथ पथराव भी किया गया.
प्रयागराज: धरने पर बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के भक्तों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ. इसके बाद पुलिस ने उनके भक्तों को घसीटते हुए ले गई और शंकराचार्य को बिना स्नान किए वापस जाना पड़ा. अपने और अपने भक्तों के साथ हुई अभद्रता के बाद अब शंकराचार्य अपने शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. शंकराचार्य ने कहा है कि जब तक पुलिस प्रशासन ससम्मान प्रोटोकॉल के साथ नहीं ले जाएगा तब तक गंगा स्नान नहीं करूंगा.
फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला, स्कॉर्पियो ने चार लोगों को कुचला
फतेहपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद कार सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हुआ. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे की घटना है.
जबलपुर में कार चालक का कोहराम, 20 मजदूरों को रौंदा
जबलपुर में कार चालक ने जबरदस्त कोहराम मचाया. बरेला हाइवे रोड पर क्रिएटा कार चालक ने सड़क किनारे खाना खा रहे 20 मजदूरों को रौंद दिया. सड़क पर मची चीख पुकार मचने लगी. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. 5 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही. ये मजदूर हाइवे पर लगी ग्रिल पर पेंटिंग का काम कर रहे थे.
BJP विकास और विरासत को बढ़ावा देती है- PM मोदी
बंगाल के सिंगूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ममता की टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल 15 साल के महा-जंगलराज को बदलना चाहता है. बीजेपी विकास और विरासत को बढ़ावा देती है.
किश्तवाड़: आतंकवादियों से मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है. सेना की कई टीमें आतंकियों की तलाश में लगी हुई हैं.
ए आर रहमान ने अपनी टिप्पणी को लेकर दी सफाई
ए आर रहमान ने अपनी टिप्पणी को लेकर दी सफाई, कहा- किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.
मणिपुर के बिष्णुपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय सदस्य को बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग खा खुनौ में स्थित उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
प्रयागराज: मौनी अमावस्या पर 3.15 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर आज मध्याह्न 12:00 बजे तक 3.15 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी लगाई है. लाखों की संख्या में लोग अभी भी स्नान करने पहुंच रहे हैं.
दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप
दिल्ली से बागडोगरा जा रहे विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6e6650 दिल्ली से बागडोगरा जाते समय मिली बम होने की सूचना मिली है. बम होने की सूचना पर विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और अधिकरियों के बीच फिर हुई धक्का मुक्की
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और अधिकरियों के बीच फिर हुई धक्का मुक्की हो गई. पुलिस शंकराचार्य के साथ मौजूद सभी लोगों को बाहर कर दिया है.
काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा क आज फिर काजीरंगा आने का सौभाग्य मिला है. मुझे अपनी पिछली यात्रा याद आ गई. दो वर्ष पहले काजीरंगा में बिताए गए पल मेरे जीवन के बहुत खास अनुभवों में शामिल हैं. मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम का अवसर मिला था और अगली सुबह एलीफेंट सफारी के दौरान यहां की खूबसूरती को बहुत करीब से महसूस किया था. मुझे हमेशा असम आकर एक अलग ही खुशी मिलती है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि असम का विकास हो.
प्रयागराज: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्नान से इनकार
माघ मेले मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ गया है. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को प्रशासन ने रोक दिया है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शंकराचार्य से रथ से उतरकर पैदल जाने का आग्रह किया. समर्थक और भक्त नहीं माने और आगे बढ़ने लगे.
जिससे वह पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की और झड़प हो गई.फिलहाल शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का जुलूस अभी रुका हुआ है,पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच राजस्थान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करता था. हाल में राजस्थान पुलिस ने इस भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे, जिसका सोर्स प्रदीप उर्फ गोलू ही था. दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी गैंगस्टर स्क्वॉड (AGS) ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े वांटेड शूटर प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने नाइजरियन गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 करोड़ की ड्रग्स बरामद
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 2 नाइजरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 418 ग्राम कोकाइन और 925 एमडीएमए टैबलेट्स बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.
दिल्ली: घने कोहरे के कारण 95 से ज्यादा ट्रेनें लेट
दिल्ली एनसीआर में कहर जारी है. ठंड और कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई है. विजिबिलिटी घटने से रेल, सड़क और हवाई यातायात पर पड़ा असर पड़ा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 95 समय आपने समय से चल रहीं लेट हैं. इसमें से करीब 40 से अधिक ट्रेन 2 से 5 घंटे लेट हैं. 1 ट्रेन को डायवर्ट किया गया है.
घने कोहरे के कारण इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इसका असर ट्रेन और फ्लाइट पर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए इंडिगो ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि उड़ानों में देरी हो सकती है.
प्रयागराज: सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में माघ मेले में मौनी अमावस्या का स्नान लगातार जारी हैं. सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी. सुबह 7 बजे तक 75 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे.
जम्मू-कश्मीर : सांबा के अबताल इलाके में दूसरा ड्रोन देखा गया
जम्मू-कश्मीर के सांबा में पिछले कई दिनों से लगातार ड्रोन देखने को मिल रहे हैं. रविवार सुबह भी अबताल इलाके में एक ड्रोन देखा गया है.
मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाट पर सुरक्षा बढ़ी
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आज कालीबोर के लिए रवाना होंगे पीएम
पीएम मोदी आज सुबह कालीबोर के लिए रवाना होंगे. वहां 6 हजार 957 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद दो अमृत भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
