Entertainment
11 min read
O'Romeo ट्रेलर लॉन्च पर भड़के नाना पाटेकर, बीच में छोड़ा इवेंट
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च में नाना पाटेकर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के देरी से आने से नाराज होकर बीच में ही चले गए। निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके इस व्यवहार को 'शरारती बच्चे' जैसा बताया, लेकिन कहा कि यह उन्हें खास बनाता है। सोशल मीडिया पर फैंस ने नाना के इस कदम का समर्थन किया है।
शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कुछ ऐसा हुआ कि नाना पाटेकर अपना सब्र खो बैठे और इवेंट को बीच में ही छोड़कर निकल गए। नाना पाटेकर 'ओ रोमियो' में अहम रोल में हैं और वह ट्रेलर लॉन्च पर एकदम ठीक समय पर पहुंच गए थे, पर डेढ़ घंटे तक वह को-स्टार्स शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के आने का इंतजार करते रहे। जब शाहिद और तृप्ति नहीं आए और नाना पाटेकर को 90 मिनट तक उनका इंतजार करना पड़ा, तो उनके सब्र का बांध टूट गया। वह 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट बीच में ही छोड़कर निकल गए। जैसे ही यह घटना सामने आई, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने तुरंत ही स्थिति संभालने की कोशिश की।
विशाल भारद्वाज ने संभाली बात, नाना पाटेकर को बताया 'शैतान बच्चा'
विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर के इवेंट से एक्जिट करने के बाद इवेंट के दौरान मीडिया से कहा, 'नाना इवेंट छोड़कर चले गए हैं, फिर भी मैं उनके बारे में कुछ कहना चाहूंगा। नाना क्लास के एक सबसे शरारती बच्चे की तरह हैं... वो बच्चा जो दूसरों को तंग भी करता है और सबसे ज्यादा एंटरटेन भी करता है। मैं नाना को 27 साल से जानता हूं, लेकिन ये पहली बार है जब हम साथ काम कर रहे हैं। अगर वो यहां होते तो बहुत अच्छा होता।'
'नाना के यूं जाने का हमें जरा भी अफसोस नहीं हुआ'
विशाल भारद्वाज ने आगे कहा, 'चूंकि हमने उन्हें एक घंटे तक इंतजार करवाया, तो वो अपने खास अंदाज में उठे और इवेंट छोड़कर चले गए। हमें इस बात का जारा भी अफसोस नहीं हुआ क्योंकि हम जानते हैं कि यही बात नाना को नाना पाटेकर बनाती है।' 'रेडिट' पर एक पोस्ट भी वायरल हो गया, जिसमें बताया गया है कि नाना पाटेकर 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंच गए थे, पर शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी डेढ़ बजे पहुंचे। नाना पाटेकर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद इवेंट छोड़कर चले गए।
यूजर्स बोले- नाना ने अच्छा किया, इन लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए
इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं, और उन्होंने नाना पाटेकर का सपोर्ट किया है। एक ने लिखा है, 'मैं नाना पाटेकर के साथ हूं। अनुशासन का कोई मतलब ही नहीं है यहां।' एक ने लिखा, 'नाना ने बहुत ही अच्छा किया।' एक का कमेंट है, 'नाना अपने आसपास के लोगों की लोकप्रियता और स्टारडम से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होते। अगर कोई चीज उन्हें उत्साहित नहीं करती या उनके मन मुताबिक नहीं होती, तो उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि एक्टर या डायरेक्टर कौन है। शुक्र है कि उनमें आत्मसम्मान है और वो स्टारडम के आगे नहीं झुकते।' एक यूजर ने लिखा, 'नाना को सलाम है कि उन्होंने डेढ़ घंटे इंतजार किया, मैं होता तो 22 मिनट में ही उठकर चल देता।' एक बोला, 'नाना ने बहुत ही अच्छा किया। ऐसे अनुशासनहीन लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।'
यहां देखिए 'ओ रोमियो' का ट्रेलर:
'ओ रोमियो' की कास्ट और रिलीज डेट
'ओ रोमियो' की बात करें, तो यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसमें शाहिद कपूर, नाना पाटेकर और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी भी हैं। यह फिल्म 13 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए शाहिद और विशाल भारद्वाज करीब एक दशक बाद किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं।
लेखक के बारे मेंसंगीता तोमरसंगीता तोमर, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वह 15 साल का अनुभव रखती हैं। वे NBT (Digital) की एंटरटेनमेंट टीम के साथ हैं। उनकी विशेष रुचि सिनेमा और सितारों की दुनिया की थ्रोबैक स्टोरीज, BTS ख़बरों, गॉसिप, बॉक्स ऑफिस, सेलेब इंटरव्यूज में है। संगीता, टीवी और वेब सीरीज की ख़बरों में भी खास दिलचस्पी रखती हैं। अपने करियर में उन्होंने मनोरंजन के अलावा समसामयिक खबरों के लिए भी डेस्क और ऑन ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। वह टीवी के लिए कई स्पेशल प्रोग्राम प्रोड्यूस कर चुकी हैं। उनके पास गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
