Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
4 min read

नई महिंद्रा थार 2024: टीजर में सामने आई पहली झलक!

AajTak
January 20, 20262 days ago
हो जाइये तैयार... आ रही है नई THAR! टीजर में दिखी पहली झलक

AI-Generated Summary
Auto-generated

महिंद्रा अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के नए अवतार की तैयारी कर रही है। एक नए टीज़र ने प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है, जिससे स्पेशल एडिशन या हल्के फेसलिफ्ट की अटकलें लगाई जा रही हैं। संभावित बदलावों में नई अपहोल्स्ट्री और स्पेशल एडिशन टच शामिल हो सकते हैं। मैकेनिकल रूप से, मौजूदा इंजन और गियरबॉक्स विकल्प बने रहने की उम्मीद है।

महिंद्रा अपनी मशहूर एसयूवी Thar Roxx का नया अवतार लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इस एसयूवी को लेकर एक नया टीज़र जारी किया है. इस नए टीजर ने थार लवर्स के बीच हलचल मचा दी है. टीज़र में इस्तेमाल की गई लाइन 'द स्पॉटलाइट हैज फाउंड इट्स स्टार' ने अटकलों को और तेज कर दिया है. माना जा रहा है कि कंपनी या तो थार रॉक्स का कोई खास स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी में है या फिर इसमें हल्का सा फेसलिफ्ट देखने को मिल सकता है. फिलहाल महिंद्रा ने सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन संकेत साफ तौर पर कुछ नया होने की ओर इशारा कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स का एक लिमिटेड स्पेशल एडिशन पेश कर सकती है. यह एडिशन ब्रांड के पुराने ब्लैक या एबोनी एडिशन की तर्ज पर हो सकता है. इसके अलावा केबिन के अंदर सीटों की नई अपहोल्स्ट्री, अलग ट्रिम्स और कुछ स्पेशल एडिशन टच जोड़े जा सकते हैं, जबकि ओवरऑल इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही रहेगा. दूसरी ओर यह टीज़र 2026 में आने वाले माइल्ड फेसलिफ्ट की ओर भी इशारा भी करता है. अगर ऐसा हुआ, तो बदलाव बहुत बड़े नहीं होंगे. चाहे यह स्पेशल एडिशन हो या हल्का फेसलिफ्ट, मैकेनिकल बदलाव की संभावना बेहद कम है. थार रॉक्स में वही मौजूदा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    नई थार 2024: टीजर में दिखी पहली झलक