Economy & Markets
10 min read
2026 में लॉन्च होंगी ये 6 नई SUV: डस्टर, विटारा और ग्रेविट शामिल
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
साल 2026 की पहली छमाही में ऑटोमोबाइल बाजार में 6 नई एसयूवी लॉन्च होंगी। इनमें टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक, निसान ग्रेविट, रेनो की नई डस्टर, फॉक्सवैगन टैरॉन, मारुति ई विटारा और स्कोडा कुशाक शामिल हैं। ये वाहन विभिन्न सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करेंगे, जिसमें किफायती और प्रीमियम मॉडल दोनों शामिल हैं।
संक्षेप:
ये साल यानी 2026 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहने वाला है। जनवरी की शुरुआत में ही महिंद्रा XUV 7XO, ऑल-न्यू किआ सेल्टोस और नई टाटा पंच भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी हैं। हालांकि, जनवरी में भी अभी कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने के सेकंड हाव में 6 नई SUVs डेब्यू करने वाली हैं।
Jan 18, 2026 10:23 am ISTNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
Share
Follow Us on
ये साल यानी 2026 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहने वाला है। जनवरी की शुरुआत में ही महिंद्रा XUV 7XO, ऑल-न्यू किआ सेल्टोस और नई टाटा पंच भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी हैं। हालांकि, जनवरी में भी अभी कई बड़े लॉन्च होने वाले हैं। इस महीने के सेकंड हाव में 6 नई SUVs डेब्यू करने वाली हैं। इसमें से कुछ मॉडल लॉन्च भी होंगे। चलिए एक बार इस महीने आने वाली सभी कारों के बारे में जानते हैं।
पसंदीदा मॉडल्स पर सीमित समय की शानदार डील
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक
19 जनवरी को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) मारुति ई विटारा की मैकेनिकल कजिन, टोयोटा अर्बन क्रूजर का इंडिया डेब्यू करेगी। पहले से ही इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही अर्बन क्रूजर को एक यूनिक फ्रंट एंड से अलग पहचान मिलती है, जो हैमरहेड शार्क से इंस्पायर्ड है। यह टोयोटा की लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज के हिसाब से है। अर्बन क्रूजर शायद दो FWD वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसकी रेंज 543Km तक होगी।
2. निसान ग्रेविट MPV
निसान आने वाले हफ्तों में मैग्नाइट सब-4 मीटर SUV के समान CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई सब-4 मीटर MPV ग्रेविट लॉन्च करेगी। यह रेनो ट्राइबर का रीबैज्ड वर्जन होगा, लेकिन इसमें यूनिक डिजाइन वाली ग्रिल, बंपर, व्हील्स और बदले हुए हेडलैंप और टेल लैंप क्लस्टर होंगे। इसमें शायद वही फीचर्स, 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
3. रेनो की न्यू डस्टर
26 जनवरी को रेनो नेक्स्ट जनरेशन की डस्टर के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में वापसी करेगी। लेटेस्ट मॉडल पहले से ही ग्लोबली बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन इंडियन-स्पेक मॉडल में कुछ डिजाइन बदलाव होंगे।जैसे अलग DRL, रीपोजीशन किए गए फ्रंट फॉग लैंप और टेलगेट पर हॉरिजॉन्टल लाइट बैंड मिलेंगे। यह शायद केवल 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर और 1.3-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी।
4. फॉक्सवैगन टैरॉन
फॉक्सवैगन 28 जनवरी को अपनी नई मिड-साइज SUV, टैरॉन का इंडिया डेब्यू करने की योजना बना रही है, जो टिगुआन ऑलस्पेस की जगह लेगी। कंपनी इसे 5 और 7-सीटर वर्जन में बनाती है। हालांकि उम्मीद है कि यह आखिरकार भारत में दोनों वर्जन पेश करेगी, लेकिन लॉन्च के समय यह शायद केवल बाद वाला वर्जन ही लाएगी। यह टैरॉन को 19-इंच एलॉय व्हील्स, मसाज फ्रंट सीट्स, 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ पेश करेगी।
5. मारुति ई विटारा
मारुति सुजुकी जनवरी के आखिर में ई विटारा लॉन्च करने वाली है। हुंडई क्रेटा की टक्कर वाली यह कार दो FWD वैरिएंट में आएगी, जिसमें टॉप कॉन्फिगरेशन 543Km की रेंज देगा। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-वे पावर ड्राइवर सीट और स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग 40:20:40 रियर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
6. न्यू स्कोडा कुशाक
फेसलिफ्टेड स्कोडा कुशाक शायद इस महीने भारत में लॉन्च होने वाला आखिरी नया मॉडल होगा। नई कुशाक में रीडिजाइन किया गया एक्सटीरियर होगा और इसमें कई नए फीचर्स होंगे, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल हैं। हालांकि, इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं होगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
