Friday, January 23, 2026
Entertainment
7 min read

धनिया की चटनी का खौफनाक राज़: हत्या कर घर में दफनाया

Zee News
January 20, 20262 days ago
हत्या कर घर में दफनाया और कब्र पर उगाया धनिया...फिर उसी की बनाई 'चटनी', ये कहानी देख उड़ जाएगी कई रातों की नींद

AI-Generated Summary
Auto-generated

यह लेख एक शॉर्ट फिल्म "चटनी" के बारे में है, जो यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हुई है। फिल्म में एक पत्नी अपनी सहेली को उसके पति से दूर रहने की धमकी देती है। वह अपनी सहेली को घर पर बुलाकर पकौड़े और चटनी खिलाती है, जो एक भयानक रहस्य पर आधारित है। फिल्म को 144 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं और इसने पुरस्कार भी जीता है।

Crime Thriller Short Film: सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती हैं. बड़े पर्दे पर आने वाली फिल्मों की तो खूब चर्चा रहती है. यूट्यूब पर मौजूद एक ऐसी ही फिल्म के बारे में हम आपको बताते हैं, जिसे एक बार देख लिया तो सालों साल इसकी कहानी जेहन से बाहर जाने वाली नहीं है. 10 साल पहले आई इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म की कहानी किसी भूतिया फिल्म से कम नहीं है. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत ही सधे हुए अंदाज में अपने पति से नजदीकियां बढ़ा रही अपनी सहेली को बता देती है कि अगर वह उसके पति के और नजदीक गई तो उसका हाल कैसा होगा.YouTube पर फ्री में मौजूद इस इस फिल्म को अब तक 144 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. थ्रिलर ड्रामा के एक-एक सीन में कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म की शुरुआत एक पार्टी से होती है जहां दो पति-पत्नी पार्टी में जाते हैं जहां पति पर एक फैमिली फ्रेंड डोरे डालने लगती है. पत्नी दोनों को साथ देख लेती है और अगले दिन उस औरत को घर पर बुला लेती है. उसके घर आते ही उसे ठंडा पिलाया जाता है और पकोड़े के साथ चटनी परोसी जाती है जो काफी टेस्टी होती है. जब फैमिली फ्रेंड उस चटनी की रेसिपी पूछती है तो पत्नी कहती है कि उसने घर में उगाई गई चीजों से ये चटनी बनाई है ना कि बाहर से खरीदी गई चीजों से. पकोड़े और चटनी के साथ पत्नी, फैमिली फ्रेंड को एक कहानी सुनाती है जो आपको भी उस फ्लो से बांधे रखती है. एक कहानी के अंदर के कहानी ज्यादा सस्पेंस भरी लगती है. कहानी के आखिर में जब पता चलता है कि घर में इतनी सारी चीजें कैसे उगाई ज रही हैं तो फैमिली फ्रेंड के होश उड़ जाते हैं. शॉर्ट फिल्म का क्लाइमैक्स हैरान करने वाला है. शॉर्ट फिल्म में टिस्का चोपड़ा, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल के अलावा सुमित गुलाटी, आकाश भारद्वाज और देवेश रंजन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. साल 2017 में फिल्म ने फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन) जीता. दर्शकों ने एक्टिंग, स्क्रिप्ट और डायरेक्शन की तारीफ की. यह फिल्म महिलाओं की सशक्तिकरण और डार्क थीम्स के लिए पसंद की गई. कुल मिलाकर, यह एक यादगार शॉर्ट फिल्म है जो देखने लायक है. फिल्म 'चटनी' एक शॉर्ट फिल्म है लेकिन यूट्यूब पर मिले व्यूज से यह सफल मानी जाती है. इसे आप फ्री में देख सकते हैं. शॉर्ट फिल्म को YouTube पर अब तक 144 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसे IMDb पर 7.7 की रेटिंग मिली हुई है. इस फिल्म को ज्योति कपूर दास ने डायरेक्ट किया है और यह 16 नवंबर 2016 में रिलीज हुई थी.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री: धनिया की चटनी का राज़