Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
7 min read

एमपी: पूर्व विधायक का कथावाचकों पर विवादित बयान - जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाने की मांग

Patrika News
January 18, 20264 days ago
एमपी में पूर्व विधायक ने कथावाचकों पर दिया विवादित बयान, बोले- जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए

AI-Generated Summary
Auto-generated

मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कथावाचकों को जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाने की मांग की है। प्रजापति ने कथावाचकों द्वारा कथित तौर पर महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करने और धर्म तथा राजनीति के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में नेताओं की विवादित बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन हुआ। छतरपुर के चंदला से पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों के खिलाफ विवादस्पद बयान दे दिया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि 'तुम भी अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो का?। साथ ही कथावाचकों को जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि patrika.com नहीं करता। आरडी प्रजापति ने कहा कि आप अंडा मांग रहे हो इससे घटिया चीज कुछ नहीं हो सकती है। दोस्तों इसलिए मैं ज्यादा ना कहते हुए टाइम बहुत हो गया है, लेकिन मैं कुछ दो बातें कहना चाहता हूं केवल दो मिनट हमारे लोग कहते हैं राजनीतिक भैया बात नहीं होना चाहिए राजनीति के लिए पीछे आ जाओ हमारे कहते हैं। धर्म की बात नहीं होना चाहिए। अरे राजनीति की बात नहीं होगी तो ऐसे आप दिन भर मांगते रहोगे। जो (अपशब्द) हिलाते थे वो राजनीति कर रहे हैं। आप कह रहे राजनीति की बात नहीं होना चाहिए। आप धर्म की बात नहीं करना चाहिए। तो अभी तक हमारे मुंह में जीभ काट ली जाती थी। इसके फिर पूर्व विधायक ने अपशब्द का प्रयोग किया। आज बहन बेटियों की जो इज्जत लूट रही है उसके दोषी पांच बाबा हैं। मैं आज लास्ट बात करने के बाद हमारे वर्मा जी पे कार्रवाई हो। हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जो पांच बाबा है इस देश के अंदर वो करोड़ों की भीड़ में बहन बेटियों को गाली देते हैं कि इनकी रजिस्ट्री करवा लो। अब बहन बेटियां तो प्लाट हो गई हैं। कोई भी 100 बार रजिस्ट्री कराओ, हजार बार रजिस्ट्री कराओ। आगे प्रजापति ने कहा कि अब आप बताइए एक अंधाचार्य (रामभद्रचार्य) है। वो कहता है वंडरफुल स्टूडेंट। वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय। अंधरा तुम भी अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए का कितने लोगों ने एंजॉय किया है तभी तुम्हारी आंखें ख़राब हो गई। एक बाबा लाली लगाकर कहता है अरे हमारी बहन बेटियां 25 साल से 20 साल जो आती है वो 10 जगह मुंह मार के आती है अपनी जवानी उतार के आती है। उनके ऊपर कारवाई की नहीं। मैं चाहता हूं हमको फांसी दी जाए। संतोष वर्मा जी को आईएएस हटा दिया जाए लेकिन पहले उनको (कथावाचकों) जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए। जो व्यासपीठ से बोलते हैं। आपको बता दें कि, आरडी प्रजापति ने साल 2013 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट चुनाव जीता था। साल 2018 में उनका टिकट काटकर बेटे राजेश प्रजापति को दे दिया था। 2023 तक राजेश विधायक रहे। इसके बाद आरडी प्रजापति ने समाजवादी पार्टी जॉइन की। जिसके बाद साल 2024 में टीकमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा। उसमें हार मिली।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    विवादित बयान: कथावाचकों पर नंगा घुमाने की मांग