Technology
4 min read
Motorola Signature का भारत में प्राइस लीक: इस हफ्ते हो रहा लॉन्च
Gadgets 360 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें 5,200 mAh की बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 50MP Sony LYT-828 कैमरा और 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16GB+1TB वेरिएंट की 69,999 रुपये होने की उम्मीद है।
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Motorola Signature में 5,200 mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Motorola Signature के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इससे इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और कलर्स की जानकारी मिली है।
भारत में Motorola Signature को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Sanju Choudhary ने इस स्मार्टफोन के प्राइसेज को लीक किया है। इस स्मार्टफोन के 16 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 64,999 रुपये और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का 69,999 रुपये का हो सकता है। इस स्मार्टफोन को Pantone Carbon और Pantone Martini Olive कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Motorola Signature की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को CES में पेश किया गया था। Motorola Signature में 6.8 इंच Super HD (1,264 x 2,780 पिक्सल्स) LTPO AMOLED डिस्प्ले 165 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 6,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 का इस्तेमाल किया जाएगा। Motorola Signature में Dolby Vision और Dolby Atmos के लिए भी सपोर्ट होगा। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 6.99 mm और भार लगभग 186 ग्राम का होगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
