Thursday, January 22, 2026
Technology
7 min read

Motorola Signature: भारत में लॉन्च से पहले कीमत और संभावित फीचर्स का खुलासा

Jagran
January 21, 20261 day ago
Motorola Signature इंडिया लॉन्च से पहले कीमत आई सामने, जानें संभावित फीचर्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है। इसमें 5,200mAh की बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा। 16GB RAM/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये और 16GB RAM/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये होने की संभावना है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola इस हफ्ते के आखिर में भारत में Motorola Signature लॉन्च करने वाला है। हाल ही में, इस स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव की गई थी, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कलर ऑप्शन के बारे में बताया गया था। अब, Motorola Signature की कीमत, साथ ही इसके RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन ऑनलाइन सामने आए हैं, जो फोन की हाल ही में लीक हुई बॉक्स प्राइस से काफी कम है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, Motorola Signature में 5,200mAh की बैटरी होगी। ये Snapdragon चिपसेट से चलेगा, जिसमें 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज होगा। भारत में Motorola Signature की संभावित कीमत टिप्स्टर संजू चौधरी का दावा है कि अपकमिंग Motorola Signature की कीमत भारत में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 64,999 रुपये होगी। वहीं, टॉप-ऑफ-द-लाइन कॉन्फिगरेशन की कीमत 69,999 रुपये हो सकती है, जिसमें 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। ये हैंडसेट की लीक हुई बॉक्स प्राइस से काफी कम है, जो कथित तौर पर टॉप-एंड स्टोरेज ऑप्शन के लिए 84,999 रुपये तय की गई है। Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होगा। ये हैंडसेट देश में Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये पैनटोन मार्टिनी ऑलिव और पैनटोन कार्बन कलर में पेश किया जाएगा। माइक्रोसाइट के मुताबिक, Motorola Signature में 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी होगी। इसमें एक अननोन Snapdragon 8 series चिपसेट होगा, जिसमें 16GB तक RAM और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज होगा। फोन में Dolby Vision, Dolby Atmos और Sound by Bose भी होगा। Motorola Signature में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी शूटर होगा। हैंडसेट में 3.5x ऑप्टिकल जूम की कैपेसिटी भी होगी। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम होगा। अपकमिंग Motorola हैंडसेट 6.99mm थिक होगा, जबकि इसका वजन लगभग 186g होगा। CES 2026 में ग्लोबली पहली बार पेश किया गया, Motorola Signature Android 16-बेस्ड Hello UI के साथ आता है। इसमें 6.8-इंच का सुपर HD (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट, 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट से चलता है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Motorola Signature कीमत और फीचर्स | इंडिया लॉन्च