Technology
6 min read
50MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola Razr 60 Ultra, अब 7250 रुपये सस्ता!
Hindustan
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Motorola Razr 60 Ultra पर Amazon की रिपब्लिक डे सेल में 7250 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 79998 रुपये है। 50MP सेल्फी कैमरा, दो डिस्प्ले और 4700mAh बैटरी वाले इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
मोटोरोला का स्टायलिश फोन- Motorola Razr 60 Ultra अमेजन पर चल रही रिपब्लिक डे सेल में तगड़े ऑफर के साथ मिल रहा है। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 79998 रुपये है। सेल में आप इसे 7250 रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर 22 जनवरी तक लाइव रहेगा। फोन पर कंपनी 3999 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।
एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और दो डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला अपने इस फ्लिप फोन में 6.96 इंच का FlexView 1.5K pOLED LTPO मेन डिस्प्ले दे रहा है। यह डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में 4 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है। यह QuickView pOLED LTPO डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक दिया गया है। फोन 16जीबी LPDDR4x रैम और 512जीबी UFS 4.0 के स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
तीन महीने चलने वाले जियो के दो बेहद किफायती प्लान, मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट
फोटोग्राफी के लिए रेजर 60 अल्ट्रा में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर से लैस है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्ऱॉयड 15 पर काम करता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
