Technology
8 min read
Motorola Edge 70 Fusion: 7000mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाला नया फोन
Hindustan
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
मोटोरोला एज 70 फ्यूजन नामक एक नया फोन लॉन्च होने की तैयारी में है। इसमें 7000mAh की बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा, MIL-STD-810 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP68+IP69 वॉटर प्रोटेक्शन जैसी खूबियां होंगी। फोन में 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का मुख्य कैमरा और स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
मोटोरोला फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपनी एज सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Motorola Edge 70 Fusion है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर Evan Blass (@evleaks) ने इसके लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
15% OFF
Motorola Edge 60 Fusion
8 GB
12 GB RAM
256 GB Storage
₹21999
₹25999
खरीदिये
15% OFF
Redmi Note 15 5G
Black
6GB/8GB/12GB RAM
128GB/256GB Storage
₹22999
₹26999
खरीदिये
15% OFF
Xiaomi Redmi Note 15
8GB/12GB RAM
128GB/256GB Storage
6.77-inch Display Size
₹22999
₹26999
खरीदिये
6% OFF
Realme 15x 5G
6GB/8GB RAM
128GB/256GB Storage
6.8-inch Display Size
₹17799
₹18999
खरीदिये
27% OFF
Samsung Galaxy F56
Green
8 GB / 12 GB RAM
128 GB / 256 GB Storage
₹22479
₹30999
खरीदिये
लीक के अनुसार मोटोरोला का यह फोन MIL-STD-810 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग जैसे शानदार फीचर्स से लैस होगा। फोन में आपको 7000mAh की बैटरी और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि टिपस्टर ने इस फोन के बारे में क्या-क्या जानकारियां दी हैं।
मोटोरोला एज 70 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन (लीक)
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का क्वॉड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 5200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ भी ऑफर करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 7i देने वाली है। साथ ही इसमें MIL-STD 810 मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन भी दिया जाएगा। कंपनी का यह अपकमिंग फोन IP68 + IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर करेगा।
टिपस्टर ने कहा कि फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में ऑफर किए जाने वाले बाकी दोनों कैमरों के बारे में टिपस्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। टिपस्टर ने बताया कि प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 देने वाली है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें कंपनी 7000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटपी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो लीक के अनुसार फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Hello UX पर काम करेगा। फोन नायलॉन और लिनेन इंस्पायर्ड बैक पैनल के साथ आएगा। इसे कंपनीओरिएंट ब्लू, स्पोर्टिंग ग्रीन, ब्लू सर्फ, कंट्री एयर और सिल्हाउट पैंटोन शेड्स में आएगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
