Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

अमेजन सेल: मोटोरोला के फोल्डेबल 5G फोन पर पाएं ₹20,000 का बंपर डिस्काउंट!

Jagran
January 20, 20262 days ago
Amazon Sale: मोटोरोला के मुड़ने वाले 5G फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट, चेक करें डील

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़न की सेल में मोटोरोला Razr 60 Ultra 5G पर 20,000 रुपये से अधिक का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। यह फोन 79,998 रुपये में उपलब्ध है, जो इसकी मूल कीमत से काफी कम है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत और भी कम हो जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर इन दिनों ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 सेल चल रही है, जिसमें स्मार्टफोन सहित कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। Android और iPhones पर तो सेल में सबसे जबरदस्त डील्स देखने को मिल रही हैं। वहीं, सेल के दौरान फोल्ड और फ्लिप फोन भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। सबसे आकर्षक ऑफर इस वक्त मोटोरोला के Razr 60 Ultra पर देखने को मिल रहा है जहां इस डिवाइस पर फ्लैट 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अभी ये डिवाइस Amazon की सेल में 20,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट के बाद काफी कम कीमत पर लिस्टेड है। इस डिवाइस में बड़ी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट देखने को मिल रहा है जो काफी पावरफुल प्रोसेसर है। फोन के अन्य फीचर्स जानने से पहले चलिए डील के बारे में जान लेते हैं। Motorola Razr 60 Ultra 5G पर डिस्काउंट ऑफर डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Motorola Razr 60 Ultra 5G अभी अमेजन पर सबसे कम कीमत पर मिल रहा है जहां से आप इस डिवाइस को सिर्फ 79,998 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस अपनी ओरिजिनल लॉन्च प्राइस 99,999 रुपये से लगभग 20,001 रुपये सस्ता मिल रहा है। फोन पर न सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट बल्कि सबसे जबरदसर बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 7,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत और भी कम होकर सिर्फ 72,748 रुपये रह जाती है। इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए अपने पुराने डिवाइस को भी एक्सचेंज करके उसकी अच्छी वैल्यू ले सकते हैं। पुराने डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और उसकी वर्किंग कंडीशन के बेस पर आपको 42,000 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है। इस ऑफर के साथ तो ये डील और भी खास बन जाती है। Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Motorola के इस डिवाइस में आपको 6.96-इंच की LTPO pOLED डिस्प्ले मिलती है जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इतना ही नहीं फोन में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिल रही है। डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक की प्रोटेक्शन भी मिल रही है। डिवाइस के बाहर की तरफ 4-इंच का LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले भी मिल रहा है। ये डिस्प्ले भी 165Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इस फ्लिप फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। डिवाइस 16GB LPDDR5X रैम और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। Motorola Razr 60 Ultra के कैमरा स्पेक्स फोटोग्राफी के लिए इस फ्लिप फोन में डुअल 50MP कैमरा मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी और अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। साथ ही इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है जिसमें OIS, 2x ऑप्टिकल जूम, 30x AI सुपर जूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 4,700mAh की बैटरी, 68W वायर्ड, 30W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    मोटोरोला 5G फोल्डेबल फोन पर ₹20,000 की छूट